उत्तर प्रदेश

M.B.B.S. Final Prof. Part-II Main/Supple. (New/Old Course) का समय बदला

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा से प्राप्त प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार परीक्षा केन्द्र आई०ई०टी० संस्थान, खन्दारी परिसर में दिनांक 11.02.2025 से 24.02.2025 तक आयोजित होने वाली M.B.B.S. Final Prof. Part-II Main/Supple. (New/Old Course) की परीक्षा की पाली का समय परिवर्तित किया जाता है। यह परीक्षा अब प्रातः 11:00 से 02:00 के स्थान पर अपरान्ह 02:00 से सांय 05:00 बजे तक पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर सम्पन्न होगी।