संवाद।। ज़ाहिद वारसी
उर्स की तैयारियां जोरशोर से चल रही है
इटावा। स्व. बशीर अहमद नियाजी मेवाती टोला द्वारा स्थापित हज़रत नूर अली जेल वाले सैयद बाबा का सालाना 53 वां उर्स मुबारक इस वर्ष भी 15 व 16 फरवरी दिन सनीचर व इतवार को पूरी शानो शौकत और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। उर्स की तैयारियां जोरशोर से चल रहीं है।
दरगाह हज़रत नूर अली जेल वाले सैयद बाबा कमेटी के अध्यक्ष वसीम अहमद नियाजी जिम्मी बशीर व सेकेट्ररी इख्तियार अहमद मोनू बशीर ने जानकारी देते हुए बताया कि सालाना उर्स मुबारक सैयद एजाज हुसैन, हाफिज मोहम्म्द अहमद चिश्ती, हाफिज फैजान चिश्ती के संचालन में आयोजित होगा। उर्स में सलीम झंकार कव्वाल ग्वालियर, मतलूब नियाजी कव्वाल शमशाबाद फर्रुखाबाद महफिले समां में कलाम पेश करेंगे। दरगाह कमेटी की तरफ से गागर व चादर पेश की जाएंगी। उर्स के लिए दरगाह को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है। उर्स के दौरान लंगर की भी व्यवस्था रहेगी। उर्स में इटावा सहित बाहरी जनपदों के श्रद्धालु भाग लेंगे।
दरगाह हज़रत नूर अली जेल वाले सैयद बाबा कमेटी के अध्यक्ष वसीम अहमद नियाजी जिम्मी बशीर व सेकेट्ररी इख्तियार अहमद मोनू बशीर, पप्पू बशीर, सोनू बशीर ने जनपद वासियों और श्रद्धालुओं से उर्स में भाग लेने की अपील की है।