आगरा। नगर निगम आगरा की अतिक्रमण टीम सोमेश और ठेकेदार प्रशांत पालीवाल ब अपने नगर निगम के कर्मचारी और प्राइवेट बाउंसर को लेकर लोहा मंडी मदीया कटरा रोड पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे जब व्यापारियों के द्वारा उक्त टीम को बताया गया कि हमारे यहां अतिक्रम अभियान पूर्व में चल चुका है और हम सब लोग अपने अपने दायरे में है इसी बात को लेकर अतिक्रमण टीम में चल रहे बाउंसर और मिलिट्री की बर्दी पहने लोगों के द्वारा व्यापारी लवकेश बंसल पुत्र सत्यनारायण बंसल ,राहुल सैनी पुत्र राकेश सैनी, रुस्तम बंसल पुत्र रघुवर दयाल बंसल राहुल सिंघल बा 14 वर्षीय बालिका कुमारी चांदनी प्रजापति पुत्री राजेश के साथ बहुत ही बेरहमी से मारा पीटी गाली गलौज और जान से मारने की नीयत से लाठी डंडों से लहू लुहान कर दिया।
तभी क्षेत्रीय व्यापारी एकत्रित हुए तभी वहां से नगर निगम की टीम भाग खड़ी हुई तभी अग्रवाल युवा संगठन आगरा के अध्यक्ष व्यापारी नेता राकेश अग्रवाल को उक्त घटना के बारे में जानकारी हुई तो घटनास्थल पर पहुंचकर व्यापारी से मिलकर एसीपी लोहा मंडी मयंक तिवारी जी से बर्तालाप कर उक्त नगर निगम कर्मचारीयो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की और साथ ही मयंक तिवारी एसीपी लोहा मंडी में आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द उक्त लोगों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाएगी उक्त घटना से व्यापारियों में भारी रोष है।
व्यापारियों की सरकार में व्यापारियों का शोषण बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा राकेश अग्रवाल ने प्रशासन से मांग की है कि अगर कोई कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो व्यापारी और समाज के लोग मिलकर उच्च अधिकारियों से अपनी बात को रखेंगे दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए हर तरीके से तैयार रहेंगे ।मुख्य रूप से उपस्थित अंकित अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, रामकुमार अग्रवाल, मनीष अग्रवाल ,अश्वनी कुमार सेलू, अग्रवाल विवेक गर्ग ,रवि अग्रवाल आदि