उत्तर प्रदेशराजनीति

सड़क पर होती रही खुली गुंडागर्दी और पुलिस चुप बनी है- आप


आगरा। आम आदमी पार्टी आगरा का एक प्रतिनिधि मंडल लोहा मंडी आलमगंज पहुंचा जहां कल नगर निगम के ठेकेदार और एक अधिकारी के तानाशाह रवैया के कारण तोड़फोड़ करी गई यहां गंभीरता के साथ लोगों से बातचीत करी और उनका पक्ष मौके पर जाकर सुना तथा आश्वस्त कर कि उनकी आवाज को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा और जिन्होंने अन्याय किया है उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आवाज उठाई जाएगी । आज दिलीप बंसल महानगर अध्यक्ष और उत्तर विधानसभा के प्रत्याशी रहे कपिल बाजपेई के नेतृत्व में संयुक्त टीम क्षेत्र में पहुंची जिसने लोगों की बात को सुना और हुई बर्बरता को महसूस करने का प्रयास किया जिसमें पार्टी की तरफ से कपिल बाजपेई ने कुछ प्रश्न खड़े किए।

सबसे पहले जांच होनी चाहिए कि यह ठेका किसके नाम से है और क्या उनके पास वर्क आर्डर है तथा जिनके घरों को तोड़ा गया है जिनकी दुकानों को तोड़ा गया है उनको किसी भी प्रकार से पूर्व सूचना दी गई थी अथवा नहीं और यदि पूर्व सूचना नहीं दी गई थी तो किसी भी जिम्मेदार अधिकारी के बिना यहां तोड़फोड़ कैसे शुरू हो गई खास करके बुलडोजर लाकर और किसी अधिकारी के आदेश पर यहां बाउंसर तोड़फोड़ करने और मारपीट करने के लिए आए थे एवं जिस वक्त जनता को पीटा जा रहा था।

उसे वक्त आलमगंज पुलिस चौकी के जिम्मेदार अधिकारी कहां थे वह क्या कर रहे थे उनके द्वारा क्या कार्रवाई करी गई इतनी बड़ी मारपीट के बाद भी आज तक अपनी तरफ से पुलिस ने मुकदमा क्यों नहीं किया और नगर निगम के अधिकारी ट्रांसफर और डिबार की कार्रवाई से किसी को बचाना चाहते हैं ठेकेदार को परमानेंट ब्लैक लिस्ट क्यों नहीं कराया गया तथा जनता की हुई जनहानि और धन हानि के लिए ठेकेदार पर मुकदमा क्यों नहीं कराया गया तथा इन सब कार्यक्रमों को करने के लिए साथ में जो अधिकारी सोमेश कुमार बताए जाते हैं जिन्होंने गालियां देना शुरू किया था बताया जाता है पर नगर निगम नगर आए उतने क्या कार्यवाही करी यह किसके आदेश से बाउंसर लेकर घूम रहे थे इनको अब तक सस्पेंड क्यों नहीं कर गया ।

यह ठेकेदार किसी विधायक का चाहेता बताया जाता है और यह भी कहता घूमता है की विधायक जी तो मेरी दी हुई कर में घूमते हैं ऐसे में कोई कार्रवाई नहीं हो पाएगी माननीय जिलाधिकारी तथा कमिश्नर पुलिस से निवेदन है की इन भ्रष्टाचारियों और गुंडई करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करें । आज प्रमुख रूप से कपिल बाजपेई, दिलीप बंसल, रामसेवक धाकरे, तरुण भार्गव,आसिफ नवाब, शफीक मोहम्मद, रवि गोयल , आशीष गौतम आदि प्रमुख साथी रहे।

सभी साथियों ने क्षेत्रीय निवासियों को अस्वस्थ किया कि उनके संग हुए अन्याय के लिए जिम्मेदार अधिकारी और नगर निगम महापौर तक अपनी आवाज जरूर पहुंचाई जाएगी जिनकी गलती के कारण जनता के घर तोड़ दिए गए और उनकी पिटाई भी लगी अब सारे लोग यहां पर मामले को रफा दफा करने में लगे हैं और गुंडो को बचाने की कोशिश करी जा रही है । यहां अभी तक मुकदमा दर्ज न होना दर्शाता है की पुलिस कितनी बुरी तरह से राजनीतिक दबाव में काम कर रही है।