लखनऊ, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए ‘व्हाइट टीशर्ट’ अभियान की शुरूआत की। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर गरीबों की तरफ से मुंह मोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि हम इसके खिलाफ आवाज उठाएंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आवाहन पे भारत जोड़ो न्याय यात्रा के न्याय योद्धा से सम्मानित अयाज खान अच्छू ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोगों से व्हाइट टीशर्ट मूवमेंट में शामिल होने की साथी हाथ बढ़ाना की अपील की है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी जनता को आगाह करते आ रहे हैं कि मोदी सरकार का ध्यान पूरी तरह से पूंजीपतियों पर है। वह उनको ही और भी अधिक समृद्ध करने में लगे हुए हैं।
इसी वजह से देश को खून-पसीने से सींचने वाले श्रमिकों की स्थिति दिन ब दिन खराब होती जा रही है। वह विभिन्न प्रकार के अन्याय और अत्याचार सहने के लिए मजबूर हैं। ऐसे में हम सभी की यह जिम्मेदारी बनती हैं कि हम देश की जनता को न्याय और अधिकार दिलाने के लिए आवाज उठाएं। अयाज खान अच्छू ने कहा कि राहुल गांधी जी अपनी ऐसी सोच के कारण व्हाइट टी शर्ट मुहिम शुरू कर रहे हैं। उन्होंने देश के सभी खास कर युवा वर्ग के लोगों से अपील की है कि इस मुहिम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपनी सफेद टी शर्ट पहन कर साथी हाथ बढ़ाना आंदोलन का हिस्सा बने।
साथ ही न्याय योद्धा अयाज खान अच्छू ने बताया कि विस्तृत जानकारी लेने के लिए एक मोबाइल नंबर और एक बेवसाइट का लिंक भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पे साझा किया गया है। इस सफेद शर्ट के पांच मुख्य सिद्धांत हैं, करुणा, एकता, अहिंसा, समानता और सभी के लिए प्रगति। न्याय योद्धा अयाज खान अच्छू ने कहा कि कांग्रेस समुंदर की तरह है कार्यकताओं की कमी नहीं जरूरत है बस उन्हें तलाशने और उभारने की है। एक बिल्डर तालाब खरीदकर उसपे मेहनत करता है उसे पाटता है प्लानिंग करता है और उसकी बेहतरीन टीम पूरा शहर का शहर बसा देती है। हमारे पास तो कार्यकताओं से भरी पटी जमीन ही जमीन है जरूरत उन्हें सम्मान और जिम्मेदारी देने और उनके दुख-सुख में खड़े होने की है।