आगरा। हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड कंप्यूटर स्टडीज (HIMCS) के MBA अंतिम वर्ष के छान आर्यन गुप्ता ने अपनी प्रतिभा और ज्ञान का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए MCX-COMQUEST 2015 के नॉर्थ जोन फाइनल में चौथा स्थान हासिल किया। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी. सोनीपत में आयोजित की गई थी. जहां आर्यन को पुरस्कार स्वरूप 25,000 रुपये की धनराशि भी प्रदान की गई।
MCX-COMQUEST एक राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच वित्तीय साक्षरता और कमोडिटी मार्केट्स की समझ को बढ़ावा देना है। इस प्रतियोगिता में देशभर के शीर्ष बिजनेस स्कूलों और विश्वविद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया था।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. नवीन गुप्ता ने आर्यन को उनकी सफलता पर बधाई दी और कहा कि “आर्यन की यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयार्सा का परिणाम है, बल्कि HIMCS के उत्कृष्ट शिक्षण स्तर और मार्गदर्शन को भी दर्शाती है। उनकी यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी।”
आर्यन गुप्ता ने अपनी सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा. “मैं राष्ट्रीय स्तर पर अपने संस्थान का प्रतिनिधित्व कर गर्व महसूस कर रहा हूं और चौथा स्थान हासिल करना मेरे लिए गर्व की बात है।”
इस उपलब्धि में HIMCS के सहायक प्रोफेसर श्री राहुल खंडेलवाल के मार्गदर्शन और प्रेरणा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। आर्यन गुप्ता की इस उपलब्धि से पूरे संस्थान में हर्ष का माहौल है और यह HIMCS के छात्रों की उत्कृष्टता को दर्शाता है।