प्रदेश में सामाजिक समरसता एवं कानून व्यवस्था को पूरी तरह से बर्बाद करने पर तुली योगी सरकार – अजय राय
लखनऊ। कुशीनगर में मस्जिद ध्वस्तीकरण पर कार्यवाही पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने प्रेस वार्ता आयोजित की।प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि प्रदेश की सामाजिक समरसता, भाईचारे और कानून व्यवस्था को योगी पूरी तरीके से बर्बाद करने में लगी हुई है।
अजय राय ने कहा कि अपनी नाकामी को छुपाने के लिए पूरे प्रदेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ खासतौर पर मुस्मलामनो के खिलाफ एक माहौल बनाया जा रहा है और प्रशासनिक ढांचे का दुरूपयोग कर उनके धार्मिक स्थानों को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। यह काम एक सुनियोजित तरीके से पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। विदित हो कि जैसा पहले मध्य उ0प्र0 के जनपद बहराइच में फिर पश्चिम के संभल जनपद में और अब पूर्वांचल के कुशीनगर जनपद में मुस्लमानों के खिलाफ सत्ता का दुरूपयोग किया जा रहा है। श्री राय ने कि 09 फरवरी को जनपद कुशीनगर की हाटा नगर पंचायत में मदनी मस्जिद को बिना नोटिस के गिरा दिया गया। गौरतलब है कि एक दिन पूर्व 08 फरवरी को हाईकोर्ट के स्टे के मियाद समाप्त हो रही थी और 09 फरवरी को रविवार होने की वजह से कोर्ट बंद थी। मस्जिद कमेटी को कोर्ट जाने का अवसर ना मिले इसलिए उनके संवैधानिक अधिकारों का दमन करते हुए 09 फरवरी रविवार अवकाश के दिन में 1 दर्जन बुल्डोजर लगाकर आनन-फानन में मस्जिद को गिरा दिया गया।
राय ने कहा कि अत्याचार की पराकाष्ठा यह है कि जिस मस्जिद को गिराया गया वहां एक मदरसा भी चलता था जहां बच्चे भी पढ़ते थे। इतना ही नहीं बुल्डोजर चलवाने से पूर्व उन्हें कुर्रान शरीफ और अन्य धार्मिक पुस्तकों को निकालने का अवसर भी नहीं दिया गया। पूरे हाटा को पुलिस छावनी में तब्दील कर इस तानाशाही कार्यवाही को अंजाम दिया गया।श्री राय ने कहा कि एक सुनियोजित योजना के तहत पूर्व में भंग हो चुकी हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व पदाधिकारी राम बचन सिंह जिनका न उस जमीन से और न ही पूरे प्रकरण से कोई वास्ता है, उनसे शिकायत कराई जाती है और तुरंत एसडीएम के नेतृत्व में जांच के आदेश पारित कर दिया जाता है। कोर्ट जाने के मस्जिद कमेटी के विकल्पों को पूरा होने से पहले ही मस्जिद को गिरा देना सरकार की ध्रुवीकरण की राजनीति का जीता जागता सबूत है। श्री राय ने कहा कि वहां पर मौजूद लोगों से बातचीत के दौरान पता चला कि इस दुर्भाग्यपूर्ण कार्यवाही में समाजवादी पार्टी के नेता एवं हटा नगर पालिका के अध्यक्ष रामानंद सिंह एवं वहां की ईओ मीनू सिंह ने का प्रमुख भूमिका रही। श्री राय ने कहा कि कल मैं स्वयं घटना की वस्तुस्थिति की जानकारी लेने के लिए जनपद कुशीनगर गया था और पीड़ित पक्ष से वार्ता भी की। एक बात स्पष्ट है कि प्रशासन इस मामले में कई झूठ बोल रहा है एवं तथ्यों को छुपाने का प्रयास कर रहा है। मस्जिद कमेटी के लोगों ने बताया कि जब-जब प्रशासन ने नोटिस दिया तब-तब उसका लिखित जवाब सभी कागजात संलग्न कर दिया गया। मगर उसके बाद भी सिर्फ पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर योगी सरकार ने मस्जिद पर बुल्डोजर चलवा दिया। इस सरकार का सिर्फ एक ही उद्देश्य है धार्मिक तुष्टीकरण कर वोट की राजनीति करना।
राय ने कहा कि मैं धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ कुशीनगर की जनता का जिन्होंने योगी सरकार की सामाजिक सद्भाव खराब करने की तमाम कोशिशों के बावजूद भी आपसी प्रेस और भाईचारा बनाये रखा और अपनी लड़ाई कानूनी ढंग से लड़ने की बात कही। उनकी इस लड़ाई में जहां भी कहीं आवश्कता पड़ेगी कांग्रेस पार्टी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष के लिए तैयार है।
प्रेस वार्ता में मीडिया विभाग के चेयरमैन, पूर्व मंत्री डॉ सीपी राय, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुधांशु बाजपेई उपस्थित रहे।