
आगरा। आगरा विकास प्राधिकरण के ताजगंज वार्ड के क्षेत्रान्तर्गत अनाधिकृत रूप से निर्मित किये गये निर्माण को उ०प्र० नगर योजना एंव विकास अधिनियम-1973 के अन्तर्गत ध्वस्त कर दिया गया।

मोहित बंसल, विशाल बंसल द्वारा होटल ग्रीन व्यू के सामने, मौजा तोरा, कैला कोल्ड स्टोरेज के पीछे ताजगंज वार्ड आगरा पर हरित पट्टिका में किये गये निर्माण के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा उ०प्र० नगर योजना एंव विकास अधिनियम-1973 की धारा-27 के अन्तर्गत अनाधिकृत निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।

कार्यवाही प्रभारी प्रवर्तन के निर्देशन में सहायक अभियन्ता के नेतृत्व में प्रवर्तन टीम, जे०सी०बी० व सचल दस्ता के सहयोग से संपादित की गयी।


