अन्य

दावते इस्लामी इण्डिया की ओर से शब-ए-बारातपर किया गया जलसे का आयोजन 

संवाद।। इज़हार अहमद

आगरा । दावते इस्लामी इण्डिया की ओर से रविवार रात को शब-ए-बारात पर मदीना तिराहा चाँद बशीर होटल के पास जलसे का आयोजन किया गया।

जिसकी शुरुआत रविवार रात 09.30 बजे हुई, जाे सुबह सहरी तक चला। शाहिद अत्तारी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत कुरआन की तिलावत से की गई। मौलाना रजा अत्तारी ने समाज मे फैली बुराइयों को दूर करने का आहवान किया शब-ए-बारात की फजीलत अच्छाई के बारे मे बताया इस रात को इबादत में गुजारना चाहिए और आतिशबाजी पटाखे वगैरा से बचना चाहिए।  इसके साथ ही नाते रसूल पढ़ी गई  मौलाना ने शब-ए-बारात के महत्व पर प्रकाश डाला। बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवाए, ताकि आप का बच्चा तरक्की करे। इसके बाद नमाज़ पढ़ी और देश में अमन-चैन की दुआ की गई। बाद में सलाम पढ़ा गया।शब-ए-बारातपर दावते इस्लामी इण्डिया की जानिब से जलसे का आयोजन किया गया जिसमे  मौलाना रजा अत्तारी ने तकरीर की। मौलाना ने तकरीर में शब-ए-बारात के बारे में बताया। जलसे के बाद मौलाना ने अमन- चैन की दुआ मांगी। इज्तिमा का संचालन शाहिद अत्तारी ने किया जिसमें मुख्य रूप से शाहिद अत्तारी, फुरकान अत्तारी,हाजी यूनुस अत्तारी, दिलशाद अत्तारी,आदि लोग मौजूद रहे।