लगभग 3 करोड़ की लागत बनकर तैयार हुआ मॉड्यूलर ओ.टी.
मॉड्यूलर O.T. एरिया होगा संक्रमण से मुक्त,
सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में 5 मॉड्यूलर ओ.टी.का हुआ शुभारंभ
मॉड्यूलर ओटी में हृदय रोग से संबंधित, ट्रांसप्लांट, लीवर, पथरी जैसे ऑपरेशंस किए जाएंगे
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी मॉड्यूलर ओ.टी.
आगरा- महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण, उ०प्र० (आई०ए०एस०) किंजल सिंह जी द्वारा एस०एन० मेडिकल कालेज, आगरा के सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक में स्थापित मोड्यूलर ओ०टी० ब्लॉक (जिसमें 05 मॉड्यूलर ओ०टी० हैं) का शुभारम्भ किया गया। स्थापित मोड्यूलर ओ०टी० में मरीजों के जटिलतम ऑपरेशन सुपर स्पेशिलिस्ट चिकित्सकों द्वारा किये जायेंगे। महानिदेशक ने डा० प्रशान्त गुप्ता, प्रधानाचार्य एवं सुपर स्पेशिलिटी के संकाय सदस्यों के साथ बैठक की। साथ ही उन्होंने एस०एन० मेडिकल कालेज, आगरा के पी०एम०एस०एस०वाई० परिसर में वृक्षारोपण भी किया।

महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण, उ०प्र०, लखनऊ द्वारा सर्जरी ब्लॉक में स्थापित पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के आई०सी०यू० का उद्घाटन किया गया। प्रधानाचार्य, डा० प्रशान्त गुप्ता ने बताया कि यह उत्तर प्रदेश का पहला आई०सी०यू० है, जोकि ड्रग रजिस्टेंट टी०बी० के मरीजों के लिए बना है।

मेडिसिन ब्लॉक के एल०टी०-04 में महानिदेशक द्वारा प्रोफेसर न्यूरोलॉजी डा० पी०के० माहेश्वरी की पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने विभागाध्यक्ष एवं समस्त संकाय सदस्यों के साथ बैठक भी की। प्रधानाचार्य द्वारा कॉलेज के विषय में भी विस्तार से बताया गया।
महानिदेशक ने अपने उद्बोधन में चिकित्सकों की सराहना की। उन्होनें मेडिकल कालेज में मरीजों की सुविधाओं को और बेहतर किये जाने हेतु हर सम्भव प्रयास करने की बात कही। महानिदेशक द्वारा महिला छात्रावास का भ्रमण तथा निर्माणाधीन छात्रावास का स्थलीय निरीक्षण किये जाने के उपरान्त लिनाक ब्लॉक का भ्रमण करते हुए लेडी लॉयल निर्माण स्थल का भी भ्रमण किया गया।