नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी सत्ता में आ गई है. हालांकि अभी तक सीएम के नाम का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन दिल्ली की जनता जल्द ही कई बड़े बदलाव देखने वाली है.
सूत्रों के अनुसार दिल्ली में बीजेपी मोहल्ला क्लीनिक को आयुष्मान आरोग्य मंदिर (Ayushman Arogya Mandir) में बदलने जा रही है. केंद्र सरकार दिल्ली सरकार से मोहल्ला क्लीनिक की स्थिति पर रिपोर्ट मांगेगी और यह जांच करेगी कि क्या इन्हें आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बदला जा सकता है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, इस रिपोर्ट में मोहल्ला क्लीनिक में हो रही स्वास्थ्य सेवाओं और भ्रष्टाचार के आरोपों की भी समीक्षा होगी. साथ ही, सरकार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना AB-PMJAY की स्थिति की भी जांच करेगी. इस योजना के तहत 51 लाख लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड जारी किए जाने की संभावना है. अगर मोहल्ला क्लीनिक को आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बदला जाता है, तो उन्हें योजना के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा.