खेलदिल्ली

रेस्तरां क्रिकेट लीग (RCL) अपने तीसरे संस्करण के साथ एक बार फिर क्रिकेट और सामाजिक सरोकारों का शानदार मिश्रण प्रस्तुत करने के लिए तैयार

संवाद।। सादिक जलाल(8800785167)

नई दिल्ली, भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा समर्थित रेस्तरां क्रिकेट लीग (RCL) अपने तीसरे संस्करण के साथ एक बार फिर क्रिकेट और सामाजिक सरोकारों का शानदार मिश्रण प्रस्तुत करने के लिए तैयार है। 17 से 22 फरवरी 2025 तक इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले इस राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में खेल, भोजन और समाज सेवा का अभूतपूर्व समागम देखने को मिलेगा। इसका मुख्य उदेश्य खाद्य सुरक्षा, भूख उन्मूलन और टिकाऊ खाद्य प्रथाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में RCL 2025 की ट्रॉफी का अनावरण किया गया।

इस अवसर पर सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री राजीव प्रताप रूडी, पूर्व भारतीय क्रिकेटर एवं लीग निदेशक श्री अतुल वासन, इंडियन फेडरेशन ऑफ कुलिनरी एसोसिएशन (IFCA) के अध्यक्ष शेफ मंजीत गिल, RCL के संस्थापक श्री अरविंद कुमार और सह-संस्थापक अभिषेक भटनागर उपस्थित रहे, श्री आनंद गुप्ता, डॉ.गुरमीत सिंह तथा प्रबंध निदेशक नाथू स्वीट्स|


इस अवसर पर सांसद  रूडी ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से RCL आगे बढ़ रहा है। खाद्य सुरक्षा और भोजन की बर्बादी को लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में गहरी चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि अक्सर हम जरूरत से ज्यादा भोजन परोस लेते हैं और उसे खत्म नहीं कर पाते, जिससे बड़ी मात्रा में खाना व्यर्थ चला जाता है। अगर हम इस
जूठन को रोकें, तो यह कई जरूरतमंदों का पेट भर सकता है। प्रधानमंत्री जी ने इसे न केवल एक गंभीर सामाजिक विषय बताया, बल्कि इसे समाज के प्रति उदासीनता और गरीबों के साथ अन्याय भी करार दिया। सांसद श्री रूडी ने इस संदर्भ में RCL 2025 की भूख मुक्त भारत’ पहल को सराहा, जो भोजन की बर्बादी को रोकने और जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने की दिशा में अहम भूमिका निभा रही है।

RCL के संस्थापक श्री अरविंद कुमार ने बताया कि इस बार, RCL में आठ टीमें भाग ले रही हैं, जिनका सहयोग विभिन्न प्रतिष्ठित भारतीय ब्रांड कर रहे हैं। ये टीमें भारतीय पाक परंपरा को
इस लीग को योगेश्वर दत्त (ओलंपिक पदक विजेता), शेफ शिप्रा खन्ना (मास्टरशेफ इंडिया विजेता) सहित 17 सामाजिक प्रभाव वाले गणमान्य व्यक्तियों के साथ, 33 डिजिटल क्रिएटर्स और 14 मीडिया भागीदारों का समर्थन प्राप्त है। ‘भूख-मुक्त भारत’ पहल के तहत यह टूर्नामेंट पर्यटन मंत्रालय और आदि बोध फाउंडेशन के सहयोग से संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्य (SDG) 2030 के तहत भूख को समाप्त करने के अभियान को भी गति देगा।

RCL के संस्थापक अरविंद कुमार और सह-संस्थापक  अभिषेक भटनागर ने संयुक्त रूप से बताया कि रेस्तरां क्रिकेट लीग (RCL) भारत का एक अनूठा क्रिकेट टूर्नामेंट है जो खेल, भोजन और सामुदायिक सेवा को एक साथ जोड़ता है। “परिवर्तन की सेवा, प्रभाव डालना और समुदायों को एकजुट करना” के लक्ष्य के साथ, RCL खाद्य सुरक्षा, भूख उन्मूलन और स्थायी खाद्य प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि RCL का यह तीसरा संस्करण सिर्फ़ क्रिकेट का उत्सव नहीं, बल्कि एक सामाजिक क्रांति का प्रतीक है। खेल, खानपान और सामाजिक बदलाव की त्रिवेणी में हर कोई सहभागी बन सकता है और भारत को एक स्वस्थ, समृद्ध और भूख- मुक्त राष्ट्र बनाने की दिशा में योगदान दे सकता है। 17 से 22 फरवरी तक आयोजित इस भव्य टूर्नामेंट के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत, श्री कमलेश पासवान,
सांसद श्री राजीव शुक्ला, श्री अनुराग सिंह ठाकुर, श्री संजय कुमार झा, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी और पूर्व सांसद श्री मलूक नागर की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।