उत्तर प्रदेश

राजकीय चर्म सस्थान में टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण समारोह का हुआ आयोजन

सत्र 2023-24 में उत्तीर्ण एवं सत्र 2024-25 में चतुर्थ एवं षष्ठम सेमेस्टर में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को किया गया टेवलेट/स्मार्टफोन का वितरण

आगरा-सरकार की मंशानुरूप युवाओं के शसक्तिकरण योजनान्तर्गत सत्र 2023-24 में उत्तीर्ण एवं सत्र 2024-25 में चतुर्थ एवं षष्ठम सेमेस्टर में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजन राजकीय चर्म सस्थान, आगरा में किया गया है।
समारोह में मुख्य अतिथि का संस्था परिवार द्वारा शोल ओढाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागतोपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्णोपरान्त दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया।

मुख्य अतिथि द्वारा सत्र 2023-24 में उत्तीर्ण एवं सत्र 2024-25 में चतुर्थ एवं षष्ठम सेमेस्टर में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को टेबलेट/स्मार्टफोन वितरण समारोह समापन उपरान्त अतिथि द्वारा सभी छात्रों को अपने उद्धवोदन में कहा कि टेवलेट के माध्यम से आई०टी० सेक्टर में सारी दुनियों अपनी मुट्ठी में कर सकते हैं एवं समस्त जानकारी अपने घर पर बैठकर प्राप्त की जा सकती है। आपको जॉब्स सीकर नहीं बनना है बल्कि जॉब्स प्रोवाइडर बनना है।

अन्त में सस्था के प्रधानाचार्य डा०एस०एच० अब्बास द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेटकर अतिथि स्टाफ एवं छात्र/छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन  संजीव कुमार विभागाध्यक्ष लैदर टैक्नोलोजी द्वारा किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में  पूरन डावर  रीजनल चेयर मैन नार्थ, काउंसिल फॉर लैदर एक्सपोर्ट्स, आगरा सहित संस्था का समस्त स्टाफ आदि उपस्थित रहे।