उत्तर प्रदेश

पुल बनवाए जाने को लेकर सांसद ने रेल मंत्री को सौपा ज्ञापन

संवाद।। नूरुल इस्लाम


पुल के अभाव में स्थानीय लोगों को परेशानियों का करना पड़ रहा सामना


कासगंज। जनपद में कासगंज-कानपुर रेल मार्ग पर सहावर, गंजडुंडवारा, कासगंज में पुल बनवाए जाने को लेकर क्षेत्रीय सांसद देवेश शाक्य ने पहल की है। इस संबंध में उन्होंने एक ज्ञापन भी रेल मंत्री को सौंपा है। ज्ञापन में रेलवे पुल के अभाव में स्थानीय लोगों को हो रहीं परेशानियों से भी अवगत कराया है। साथ ही पूर्व में दिए गए ज्ञापन का भी संज्ञान लेने की अपील की है।

सांसद देवेश शाक्य द्वारा रेल मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को सौंपे गए ज्ञापन में बताया है कि उनके संसदीय क्षेत्र कासगंज में सहावर व गंजडुंडवारा गनेशपुर रेलवे लाइन पर पुल नहीं होने की वजह से यहां आवागमन करने वाले लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है। लोग अपने वाहनों को लेकर घंटों तक लाइन में लगे रहते हैं। लोगों ने उन्हें समस्या से अवगत कराते हुए निस्तारण की मांग की थी। इसके बाद ही उन्होंने प्रयास शुरू किए। ज्ञापन में रेल मंत्री से कासगंज, सहावर, गनेशपुर, गंजडुंडवारा में रेलवे लाइन पर पुल बनवाए जाने की मांग की है। साथ ही बताया है कि पूर्व में कासगंज के अमांपुर रोड पर रेलवे लाइन के ऊपर दो पुल बनवाने के लिए ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन को गंभीरता से लेकर उचित कार्रवाई की अपील की गई है।