संवाद।। ज़ाहिद वारसी
अरीजा भेजा है मौला को है यकीन हमें ……
जश्न हम मनाएंगे जब इमाम आएंगे ……..
इमाम मेहदी अलैहे सलाम की पैदाइश पर हुई महफ़िल
इटावा। स्थानीय घटिया अज़मत अली स्थित इमामबारगाह में इमाम मेहदी अलैहे सलाम की पैदाइश पर हाजी अरशद मरगूब की ओर से महफ़िल का आयोजन किया गया।
मौलाना अनवारुल हसन ज़ैदी इमामे जुमा इटावा ने अध्यक्षता करते हुए कहा इमाम मेंहदी की पैदाइश 255 हिजरी में सामरा इराक में हुई। आपके वालिद इमाम हसन असकरी और मां नरजिस खातून हैं।
जैदी ने कहा अरीजा भेजकर पूछा जो इंतजार की हद मिला जवाब अभी और इंतजार करो, यकीन तुमको नहीं हमारे आने का यकीन है तो तकाजा न बार बार करो।
महफ़िल में मौलाना कसीम लखनऊ ने कलाम पेश करते हुए कहा परदये ग़ैबत से जब वो आने वाला आएगा, सारी दुनिया मे अलम अब्बास का लहराया जाएगा। मौलाना मोनिस हुसैन लखनऊ ने कहा इमामे वक्त से मनसूब है तो फिर कहिये, हर एक शय को मिलेगी निजात पानी में।
मौलाना जमन अली लखनऊ ने कहा आफताबे ग़ैब जब जलवा नुमा हो जाएगा, ये जमीं क्या अर्श भी फर्श ए अज़ा बन जायेगा। मौलाना जमन हैदर जैदपुरी ने कहा वफ़ा करेगा अरीजा इमाम को देगा, लगा दिया है जरी ने जो हाथ पानी में, ये कर्बला में जरी से शिकस्त खाया था, डुबा दिया था इसे हाथों हाथ पानी में।
तनवीर हसन ने कहा मुस्कुराया था फ़क़त तेरह रजब को और फिर, मुस्कुरा उठेगा काबा आपके आने के बाद, मोजज़ा एक ये भी होगा आपके आने के बाद, धूप बन जाएगी साया आपके आने के बाद। अख्तर अब्बास रिज़वी मोंटू ने कहा हाले दिल सुनाएंगे जब इमाम आएंगे, जश्न हम मनाएंगे जब इमाम आएंगे।
अली मेहदी ने कहा अरीजा भेजा है मौला को है यकीन हमे, जवाब इनका बहुत लाजवाब आएगा।
सफीर हैदर, अश्शू रिज़वी, आबिद रज़ा, कैफ वारसी, अर्श, तालिब, गाजी, वली ने भी कलाम पेश किए।महफ़िल में अल्हाज कमर अब्बास नकवी करबलाई, राहत अक़ील, शावेज़ नक़वी, तसलीम रज़ा, राहत हुसैन रिज़वी, मो. अब्बास, हसन अब्बास, समर अब्बास, अयाज हुसैन, इबाद रिज़वी, परवेज़ हसनैन, ताबिश रिज़वी, तहसीन रज़ा, सुहेल अली, मो. जुनैद, जावेद, राशिद, मो. अहमद, दबीरुल हसन, रानू, फ़ातिक, आतिफ, शौजब रिज़वी, जीशान हैदर, सोनू नक़वी, अदनान, शब्बर अक़ील, समर, राहिल, हम्माद, शारिब, आरिफ, शारिक सग़ीर शानू, शादाब हसन, अली सौरिख, नकी रज़ा, आले रज़ा, शम्स हसन सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर इमाम मेंहदी की पैदाइश का जश्न मनाया।