अपराधउत्तर प्रदेश

जेवर एयरपोर्ट पर ज़मीन खरीदने के नाम करोड़ों की ठगी पीड़ित महिलाओं ने लगाई न्याय की गुहार

सगे संबंधी बने जालसाज़ रुपए वापसी के नाम पर मिल रहीं हैं धमकियां

दबंग अधिवक्ता परिवार के खिलाफ नहीं हो रही कोई कार्यवाही

गारंटी के लिए दिए चैक हुए बाउंस न्याय के लिए दर दर भटक रहीं पीड़ित महिलाएं

आगरा। जेवर एयरपोर्ट पर जमीन खरीदने के नाम ठगी सगे संबंधी बने जालसाज़ रुपए वापसी के नाम पर मिल रही हैं धमकियां मकान ,दुकान सब बिकने की आई नौबत पीड़ित महिला के परिवार सहित कई महिलाए बनी शिकार न्याय के लिए दर दर भटक रहीं हैं पीड़ित महिलाएं दबंग अधिवक्ता परिवार के खिलाफ पुलिस नहीं कर रही कोई कार्यवाही पत्रकारवार्ता कर पीड़ित महिलाएं ने सुनाई अपनी आप बीती खतैना पारस पर्ल्स एक्सटेंशन निवासी कविता गुप्ता ने गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में पीड़ित महिलाएं के साथ पत्रकारों को बताया कि निवेश के नाम पर हमारे साथ बड़े स्तर पर धोखाधड़ी की गई फिर भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।


आज हम अपनी शिकायत आपके माध्यम से सार्वजनिक रूप से प्रशासन तक पहुंचना चाहते हैं जिससे हमें न्याय मिल सके। अपनी आप बीती बताते हुए कविता गुप्ता ने बताया कि मेरे कुछ रिश्तेदार निधि अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, और प्रियंका अग्रवाल जो एफ-631, कमला नगर में रहते हैं। और पेशे से वकील एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। इन्होंने मुझसे निवेश के नाम पर लगभग 2.5 करोड़ रुपये लिए थे। उनका दावा था कि यह धनराशि जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन खरीदने के लिए ली जा रही है। यह राशि जून-जुलाई 2024 में मात्र दो महीने की अवधि के लिए ली गई थी।

मुझे सुरक्षा के तौर पर कुछ इन्होंने चैक दिए गए, लेकिन छह महीने बीतने के बाद भी न तो मेरी रकम लौटाई गई और न ही दिए गए चैक क्लियर हुए। उल्टा, सभी चेक बाउंस हो गए। इस मामले में राजस्थान के कुम्हेर में इन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है और जयपुर में नीरज द्वारा न्यायालय में केस भी दायर किया जा चुका है। इसके अलावा, आगरा में विष्णु सिकरवार द्वारा 20 लाख रुपये के चैक बाउंस का मामला भी दर्ज कराया गया है।

मेरे स्वयं के चार चैक भी बाउंस हो चुके हैं, जिनमें दो चेक 5-5 लाख रुपये के, एक 1.86 करोड़ रुपये का और एक 45 लाख रुपये का है। इसके अलावा, मैं 11 नवंबर 2024 को इनके घर गई थी, जहाँ इन्होंने मुझे धमकियाँ दीं, जिसकी वजह से मैं आत्महत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर हो गई। यह धोखाधड़ी सिर्फ मेरे साथ ही नहीं हुई, बल्कि कई अन्य लोगों को भी इसी तरह ठगा गया है।

जिनमें ऑरेंज फैशन की ऋतु मित्तल, राम ज्वैलर्स, ए पी ज्वैलर्स, जी पी ज्वैलर्स और कई अन्य लोग शामिल हैं। मैंने इस धोखाधड़ी की शिकायत लेकर तीन बार पुलिस आयुक्त से मुलाकात की—20 नवंबर 2024, 3 दिसंबर 2024 और 3 जनवरी 2025। बावजूद इसके, अब तक दोषियों के खिलाफ न कोई ठोस कार्रवाई हुई है और न ही कोई मुकदमा दर्ज किया गया है।

इसके अलावा, मैंने इस मामले की जानकारी तत्कालीन मंडल आयुक्त ऋतु महेश्वरी को भी दी थी। इसके बाद भी अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। हम पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि दोषियों के खिलाफ तत्काल और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। यदि जल्द न्याय नहीं मिला, तो हमें धरना प्रदर्शन करने और मुख्यमंत्री से संपर्क करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।