उत्तर प्रदेश

भारत नंदन माथे चंदन रण वीर-वधू मैं कहलाऊँ

आगरा। देवनागरी संस्था आगरा के तत्वाधान में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की स्मृति में काव्य गोष्ठी का आयोजन बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि डॉ.राजेंद्र मिलन और अध्यक्षता राज बहादुर राज ने की। विशिष्ट अतिथि ब्रज कवि डॉ.राघवेंद्र शर्मा राघव रहे। कार्यक्रम संरक्षक/संयोजक डॉ.यशोयश और संचालन कवयित्री चारू मित्रा ने किया। आयोजित कार्यक्रम में गंगाशरणम् मासिक पत्रिका के नवीन अंक का लोकार्पण भी किया गया।

कार्यक्रम में कवि डॉ. यशोयश, कुमार ललित, चारू मित्रा, पूजा ‘प्रियल’, वंदना चौहान, पदमावती पदम, भूपिंदर कौर, अनुपमा दीक्षित ने बहुत ही जोशभरे अंदाज में पेशकश दी।