BJYM के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और कानपुर के क्षेत्रीय मंत्री रहे अजीत गुप्ता ने फतेहपुर के जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल और कानपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल पर बड़े आरोप लगाए, आरोप है कि-बड़ा पद दिलाने के नाम पर 50 लाख रुपये जमा कराये गए,जिसे पार्टी फण्ड में न देकर स्वयं डकार गये , इस मामले की पंचायत लखनऊ तक हुई लेकिन डकारने वालों के रसूख के चलते अजीत गुप्ता की सुनवाई नहीं हुई , अजीत गुप्ता का लेटर बम अब वायरल है,न्याय होगा या नहीं ,कांड हुआ है या नहीं ,यह आलाकमान तय करेगा !!
पार्टी फण्ड पैसा विश्वासघात से याद आया एक पार्टी में पैसा जमा होता है लेकिन काम न होने पर TDS काट कर पैसा ससम्मान वापस कर दिया जाता है लेकिन पार्टी विद डिफरेंस ने नया कीर्तिमान रच दिया ,समस्त धन बरमूडा ट्रायंगल को चला गया !!
नोट- जिलाध्यक्ष इन वेटिंग ध्यान दें,अपने पैसे की चिंता करें,विषय गंभीर है !!