देश विदेश

उलमा बोर्ड लीगल सेल के चेयरमैन अर्शे आला फरीदी पर जानलेवा हमला

पटना। उलमा बोर्ड लीगल सेल के चेयरमैन अर्शे आला फरीदी साहब पर जानलेवा हमला,उलमा बोर्ड की सरकार से कारवाई की मांग,फरीदी को सुरक्षा मुहैय्या कराई जाए!


हिंदुस्तान के अज़ीम शख्सियत लेखक इस्लामिक विद्धवान उलमा बोर्ड लीगल सेल के चेयरमैन अर्शे आला फरीदी  पर कल रात पटना के फुलवारी मे चाकू से जानलेवा हमला हुआ है,उलमा बोर्ड इसकी मज़म्मत करता है,फरीदी एक वकील के साथ नेक दिल इंसान हैं,मददगार हैं,एक खानदानी शख्सियत हैं, उन्होंने कुरान का तर्जुमा कई भाषाओं मे किया है बोर्ड हमलावर पर कारवाई की माँग करता है, फरीदी सपर हुए हमले पर बोर्ड के महासचिव अल्लामा बुनई हसनी,कार्यकारी अध्यक्ष मौलाना नौशाद सिद्दीकी,बादशाह खान,मुफ्ती ताहिर मज़ाहरी,मुफ्ती खालिद आज़म हैदरी साहिबान् दुख का इज़हार किया है.