उत्तर प्रदेश

शौजब रिजवी के आवास हुआ अजय राय का जोशीला स्वागत

संवाद।। जाहिद वारसी

इटावा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय बैठक के उपरांत यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शौजब रिजवी के आवास घटिया अज़मत अली गए जहां उनका गर्म जोशी से स्वागत किया गया।


यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शौजब रिजवी ने अपनी टीम के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय का अभूतपूर्व स्वागत किया। श्री राय ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता एंव शौजब रिज़वी के पिता मुस्ते हसन डॉली से मुलाकात के उनका स्वास्थ्य लाभ जाना। इसके पश्चात श्री राय ने शौजब रिजवी के आवास पर स्वल्पाहार किया।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय का स्वागत करने वालों में मुस्ते हसन डॉली, इबाद रिज़वी, शाबिल हुसैन सैफू, अंसार अहमद, बाबू अली, धीरज राठौर, मो. आदिल, शिवम चक, मो. जावेद प्रमुख हैं।