
एटा । शहर लिमरा इंटरनेशनल स्कूल में 11वीं कक्षा के पूर्ण होने पर वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हर्षोल्लास एवं सादगी भरे वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति और धार्मिक गीतों पर रंगारंग प्रस्तुतियाँ देकर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने मंच पर फीता काटकर किया।

इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष मोहम्मद उमर,मोहम्मद समर, मोहम्मद समीर, सीओ सिटी ए.के. सिंह तथा स्कूल के प्रधानाचार्य शैलजा थॉमस सहित बड़ी संख्या में स्कूल स्टाफ एवं छात्रों के अभिभावक उपस्थित रहे।पंडाल में उपस्थित अभिभावकों की भारी भीड़ ने इस आयोजन की भव्यता को चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रस्तुतियाँ देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

स्कूल प्रबंधक मोहम्मद उमर ने सभी मुख्य अतिथियों को सम्मानित किया और उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किए।
इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम को कवर करने आए पत्रकारों का भी सम्मान किया और उनके योगदान की सराहना की।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने अपने संबोधन में महाभारत के उपदेशों का उल्लेख करते हुए कहा कि संघर्ष के बिना सफलता संभव नहीं है। उन्होंने कहा “रणभूमि में ही श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था, जिससे यह सिद्ध होता है कि जब तक हम संघर्ष नहीं करेंगे, तब तक हमें सफलता नहीं मिलेगी।” कार्यक्रम के समापन पर स्कूल प्रबंधन ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।