सपा का पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक कार्यक्रम अखिलेश यादव के निर्देश पर गांवों में PDA पर चर्चा
संवाद।। तौफीक फारूकी

कन्नौज सदर विधानसभा ग्राम मसाइया में हो रही बुध कथा में डॉ सुनील दिवाकर का पहुंचना हुआ और उन्होंने कहा कि पीडीए पंचायतों का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग को एकजुट कर उनमें आत्मविश्वास जगाना है। कन्नौज सदर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ सुनील दिवाकर ने बताया कि समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव आने वाले समय में उनके अधिकारों की लड़ाई और मजबूती से लड़ेंगे। पार्टी का स्पष्ट मत है कि देश को संवैधानिक व्यवस्था से ही चलाया जा सकता है और भाजपा द्वारा सत्ता के बल पर लोकतंत्र को कमजोर करने के प्रयासों को रोका जाएगा ।

डॉ सुनील दिवाकर ने कहा कि वर्तमान सरकार पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के आरक्षण को समाप्त करने का प्रयास कर रही है और संविधान को कमजोर कर रही है। उन्होंने कहा बाबा साहब का बौद्ध मय भारत का सपने को साकार में प्रयास कर रहा हु और 2027 में समाजवादी सरकार बनाने और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की ग्रामीणों ने फूलमालाओं से स्वागत किया डॉ सुनील दिवाकर का सभी ने अपने-अपने भाषण में डॉ. अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान की सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक किया
बाबा साहब का सपना साकार करेगा पीडीए-बाबा साहब का संविधान बचायेगा पीडीए- डॉ. सुनील दिवाकर
जिसमें समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता हमारे पितातुल्य श्रीमान कल्याण सिंह दोहरे (पूर्व विधायक), हमारे बड़े भाई एससी एसटी आयोग के सदस्य श्रीमान राकेश कठेरिया जी, श्याम बाबू यादव जी (प्रधान हरौली) जी, श्रीमान विवेक पाल जी, श्रीमान चंद्र भान दोहरे (पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत) काफी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही।