उत्तर प्रदेश

सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के  सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक में पहला पेसमेकर लगाया गया

आगरा। सरोजनी नायडू मेडिकल में 60 वर्षीय महिला चक्कर और बेहोशी की समस्या से आयी , मरीज़ की समस्त जाँचें के उपरांत या पाया गया कि मरीज़ का कम्पलीट हार्ट ब्लॉकेज है।


सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ हिमांशु कुमार यादव ने मरीज़ को पेसमेकर लगा कर मरीज़ का जीवन बचाया। प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता जी ने बताया कि यह सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज का पहला पेसमेकर है जो कि मरीज़ में लगाया गया है। पेस मेकर की सुविधा आगरा के मेडिकल कॉलेज में ही उपलब्ध है और मरीज़ को अब दिल्ली, जयपुर जाने की ज़रूरत नहीं है । मरीज़ के पास आयुष्मान कार्ड है जिससे उसकी चिकित्सा निशुल्क हुई । मरीज़ बेहोशी की स्तिथि में आयी थी । पेसमेकर लगाने के उपरांत मरीज़ की धड़कन सामान्य चल रही हैं।