पंजाब

आधुनिक शिक्षा के साथ जोड़ने के लिए मदरसों में ही स्कूलों का समायोजन करना समय की मांग : बारी सलमानी

 

मदरसा जामिया बिलालिया के अधीन चलते ईक़रा पब्लिक स्कूल कुंदन पुरी लुधियाना में एनुअल फंक्शन का शानदार आयोजन किया गया।

अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष बारी सलमानी व पत्रकार मजहर आलम हुए सम्मानित

जालंधर  (मजहर): मदरसा जामिया बिलालिया के अधीन चलते ईक़रा पब्लिक स्कूल गुरु हरगोविंद सिंह नगर न्यू कुंदन पुरी लुधियाना में एनुअल फंक्शन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक आयोग पंजाब के अध्यक्ष अब्दुल बारी सलमानी, व पंजाब केसरी ग्रुप जालंधर के सीनियर जर्नलिस्ट मजहर आलम मजाहिरी विशेष रूप से पहुंचे।

इस अवसर पर अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अब्दुल बारी सलमानी ने कहा कि मुस्लिम समाज को आधुनिक शिक्षा पर अधिक बल देने की आवश्यकता है। मदरसों के साथ-साथ स्कूली तालीम भी उतनी ही आवश्यक है जितनी की मदरसों की तालीम। आधुनिक शिक्षा के साथ जुड़ने के लिए मदरसों में ही स्कूलों का समायोजन करना समय की मांग है। स्कूल मदरसे दोनों एक ही छत के नीचे होंगे तो बच्चे आईएएस , आईपीएस व डॉक्टर के साथ मौलाना भी बन जाएंगे।

अब्दुल बारी सलमानी ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए इसमें और नए प्रयास करने और पंजाबी सब्जेक्ट को कंपलसरी करने की बात कहते हुए संस्था को आगे बढ़ाने की बात कही।और कहा कि अल्पसंख्यक आयोग की ओर से जोभी मदद होगी की जाएगी।

मस्जिद ए कुबा खांबडा के प्रधान मजहर आलम मजाहिरी ने कहा कि इस वक्त शिक्षा के क्षेत्र में आगे आना मुस्लिम समाज के लिए बहुत जरूरी हो गया है। मुस्लिम समाज हर लाइन में हुनरमंद बहुत हैं मगर उनके पास उच्च शिक्षा नहीं है जिसके कारण मुस्लिम समाज पिछड़ता जा रहा है।

मज़हर आलम ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में ईक़रा पब्लिक स्कूल कमीटी के लोग बहुत ही शानदार काम कर रहे है।

इस दौरान शिक्षण संस्थान ईक़रा पब्लिक स्कूल के प्रधान मोहम्मद नुरुल हक, सेक्रेटरी मोहम्मद रफीक की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया और स्टेज पर अच्छा परफॉर्मेंस करने वाले बच्चों को इनाम दिया गया।

इस दौरान मदरसा जामिया बिलालीया के मौलाना ने मुल्क में अमन-चैन व खुशहाली की विशेष दुआएं की।

इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें नातिया कलाम, कराटे का कर्तव्य, तकरीर व सवाल जवाब के कार्यक्रम हुए। इस कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को शिक्षण संस्थान की ओर से सम्मानित भी किया गया। लोगों ने नन्हे बच्चों का प्रोग्राम देख कर उनकी खूब सराहना की।

इस अवसर पर ईक़रा पब्लिक स्कूल के प्रधान मोहम्मद नुरुल हक, सेक्रेटरी मोहम्मद रफीक,उपाध्यक्ष अजमत अंसारी, उप सेक्रेटरी मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद शाहिद हुसैन, मौलाना मोहिउद्दीन, मोहम्मद वसी, मोहम्मद उजाले, मोहम्मद शामशेर, मोहम्मद इरफ़ान, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद वारिस, मोहम्मद शाहिद अली , मोहम्मद वकील व अन्य लोग मौजूद थे।