संवाद।। ज़ाहिद वारसी

बृहस्पतिवार को शिवनारायण मढैया में शिविर का आयोजन होगा
इटावा निशुल्क लोटस चिकित्सा वैन में दूसरे दिन लगभग 530 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ वही समाजसेवी रामशरण गुप्ता ने बताया शास्त्री चौराहे पर दूसरे दिन भी मरीज ने बढ़ चढ़कर स्वास्थ्य परीक्षण कराया, वही बड़े बुजुर्गों का दिव्यांगों को जो चलने में असमर्थ थे उन्हें निजी वाहन द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करा कर उनके निज निवास तक भिजवाए गया, बुधवार को शिविर का शास्त्री चौराहे पर आखिरी दिन है। बृहस्पतिवार को शिवनारायण मढैया में शिविर का आयोजन किया जाएगा

उन्होंने बताया सबसे ज्यादा संख्या मरीजों की नेत्र से संबंधित रही जिसे कोलकाता से आए डॉक्टर हार्दिक गगलानी ने मरीजों का नेत्र परीक्षण कर संबंधित दवाएं भी उपलब्ध कराई गई।