अन्य

आगरा। कुंभ स्नान लिए गए आगरा के दंपति पति की स्नान के समय हुई मृत्यु मृतक की पत्नी संगम की नोज़ पर करती रही अपने पति का इंतज़ार नहीं हो सकी पति की मौत की जानकारी सामने गुजरी एंबुलेंस ले जा रही थी पति का शव पत्नी संगम पर करती रही इंतजार बताया गया है कि थाना सैंया अईला गांव के करीब 60 लोग कुंभ स्नान के लिए गए थे। जिनके साथ रामनरेश आगरा के (35) पुणे में पेठा बेचते थे। वह महाकुंभ स्नान के लिए पत्नी के साथ यहां आए थे। डबल डेकर बस रिजर्व कर गांव के लोग एक साथ प्रयागराज आए थे। सोमवार सुबह बेला कछार पार्किंग पर बस रुकी।

हम लोग यहां से पैदल संगम के लिए रवाना हुए। लेकिन, रामनरेश 600 रुपए में किराए की बाइक करके संगम चले गए। इसलिए रामनरेश पत्नी के साथ हम लोगों से पहले संगम पहुंच गए थे।

वहां पर संगम स्नान के समय रामनरेश की मौत हो गई। गांव के रघुनाथ सिंह बताते हैं कि वह महाकुंभ आने को लेकर बहुत ज्यादा उत्सुक थे।

वहीं, महाकुंभ में बने सेंट्रल हॉस्पिटल के CMS डॉ. मनोज कुमार कौशिक ने बताया- हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। यह मौत कैसे हुई, यह जानकारी नहीं है।

सामने से गई पति की डेडबॉडी, पहचान नहीं पाई पत्नी संगम नोज पर पत्नी सीमा पति के आने का इंतजार कर रही थी। उन्हीं के सामने ही एंबुलेंस आती है। उसमें पति की डेडबॉडी रखी जाती है। लेकिन सीमा को क्या पता था कि एंबुलेंस में उनके ही पति की बॉडी रखी जा रही है। वह तो निश्चिंत थीं कि उनके पति संगम में स्नान कर रहे हैं। सामने से ही पति की डेडबॉडी निकल गई और वह पति की मौत से बेखबर रहीं।

बस से गांव के 60 लोगों के साथ आए थे रामनरेश

आगरा के सईयां थाना क्षेत्र के अईला गांव निवासी रामनरेश सिंह (35) पुणे में पेठा बेचते थे। वह महाकुंभ स्नान के लिए पत्नी के साथ यहां आए थे। गांव के वासुदेव बताते हैं कि डबल डेकर बस रिजर्व कर गांव के करीब 60 लोग एक साथ प्रयागराज आए थे। सोमवार सुबह बेला कछार पार्किंग पर बस रुकी।

हम लोग यहां से पैदल संगम के लिए रवाना हुए। लेकिन, रामनरेश 600 रुपए में किराए की बाइक करके संगम चले गए। इसलिए रामनरेश पत्नी के साथ हम लोगों से पहले संगम पहुंच गए थे।

वहां पर संगम स्नान के समय रामनरेश की मौत हो गई। गांव के रघुनाथ सिंह बताते हैं कि वह महाकुंभ आने को लेकर बहुत ज्यादा उत्सुक थे।