उत्तर प्रदेश

संत विवेकानंद में वार्षिक स्पेक्ट्रम महोत्सव पुरस्कार वितरण समारोह हुआ आयोजित

संवाद।। जाहिद वारसी

विजेता छात्र छात्राओं को शील्ड एवं मैडल पहनाकर किया गया सम्मानित

इटावा संत विवेकानंद सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल में एक सप्ताह तक चले वार्षिक स्पेक्ट्रम महोत्सव में स्कूल के कक्षा के जी से लेकर कक्षा 9 तक के हज़ारों छात्र छात्राओं ने खेलकूद के साथ ही योगा, विज्ञान प्रदर्शनी, कला प्रदर्शनी के साथ ही गायन प्रतियोगिता के माध्यम से लगभग 25 तरह के अलग अलग इवेंट में प्रतिभाग किया!

सीनियर,जूनियर,सब जूनियर वर्ग में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ ही गायन प्रतियोगिता, विज्ञान एवं कला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे विजयी प्रतिभागियों को संस्था के प्रधानाचार्य/निदेशक डॉ आनंद के द्वारा मेडल पहनाकर एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया!

प्रधानाचार्य निदेशक डॉ आनंद ने कहा कि वार्षिक स्पेक्ट्रम महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले संस्था के हज़ारों छात्र छात्राओं को वार्षिक परीक्षा के तनाव को दूर करने में मदद मिलेगी साथ ही खेलकूद से बच्चों की शारीरिक मानसिक शक्ति में बढ़ोत्तरी होती है। जिससे पढ़ाई में मन लगता है।

उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों की शारीरिक मानसिक स्वस्थता बनी रहती है। खेलकूद प्रतियोगिता में जीतने हारने वाले सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया जाता है, ताकि बच्चों का मनोबल बना रहे। इसी के चलते वार्षिक स्पेक्ट्रम महोत्सव में विजयी प्रतिभागियों के साथ ही भाग लेने वाले हजारों छात्र छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर उनकी हौसला अफजाई की गई!

वही संस्था के प्रबंधक डॉक्टर विवेक यादव ने वार्षिक स्पेक्ट्रम खेल महोत्सव में भाग लेने वाले सभी विजेता छात्र छात्राओं के साथ ही प्रत्येक प्रतिभागी छात्र छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की!।