उत्तर प्रदेशजीवन शैली

यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल के बच्चों ने किया बेसिक साइंस संस्थान कम्प्यूटर सेंटर का शैक्षिक भ्रमण

आगरा। डॉ० भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानन्द परिसर खन्दारी में कुलपति प्रो. आशु रानी के निर्देशन में यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल के सचिव प्रोफेसर रजनीश कुमार अग्निहोत्री एवं प्राचार्या स्नेहलता कुलश्रेष्ठ के सहयोग से कक्षा XI के छात्र/छात्राओं द्वारा बेसिक साइंस संस्थान स्थित यूनिवर्सिटी कंप्यूटर सेंटर का आज दिनांक-18-02-2025 को शैक्षिक भ्रमण किया।

कुल 48 छात्र/छात्राओं को यूनिवर्सिटी कंप्यूटर सेंटर के विभागाध्यक्ष प्रो० अनिल कुमार गुप्ता, डॉ० मीनाक्षी चौधरी, इंजी० सुमित पाठक एवं इंजी० सोनल पांडेय ने ज्ञानवर्धक शिक्षण प्रदान किया। तथा उक्त शिक्षकों द्वारा छात्र/छात्राओं से कम्प्यूटर जगत के इंटरनेट व तकनीकी पर चर्चा की। यूनिवर्सिटी कंप्यूटर सेंटर के शैक्षिक भ्रमण में यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल के छात्र/छात्राओं के साथ श्रीमती कीर्ति गुप्ता, श्रीमती कीर्ति सिंघल (शिक्षिका) तथा श्री गौरव सिंह (प्रयोगशाला सहायक) उपस्थित रहे।