उत्तर प्रदेश

शारदा संगोष्ठी में बच्चों ने प्रस्तुत किए नशा मुक्ति व संस्कृतिक कार्यक्रम

इटावा। सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत स्थित शाह कमर कम्पोजिट विद्यालय में मंगलवार को शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं ने नशामुक्ति सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम
प्रस्तुत किए।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी जयपाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बेसिक स्कूलों में वार्षिकोत्सव से छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलेगा। जिससे बच्चों का आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।


विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार मसूद तैमूरी ने कहा कि सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे।वार्षिकोत्सव और अभिभावक अध्यापकों के साथ बैठक एक अच्छी पहल है। इससे अविभावक और अध्यापक के बीच दुरियां दूर होगी और छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास होगा। बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा।


कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मु वसीम, सभासद जावेद हसन, साबिया आदि लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अतिथियों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्य नाज़नीन बानो, सहायक अध्यापक गम्भीर, मोहम्मद अकरम की भूमिका उल्लेखनीय रही।