उत्तर प्रदेश

किड्स मिल्टन पब्लिक स्कूल की वैन ने सुबह के वक्त दिया प्रदूषण में योगदान

आगरा। स्कूल में छात्र छात्राओं को प्रदूषण के लिए जागरूक किया जाता है। उनको बताया जाता है कि प्रदूषण से हमे क्या नुकसान है क्या फायदा लेकिन जब स्कूल के वाहन वायु प्रदूषण में अपना योगदान दें तो छात्र छात्राओं में क्या संदेश जायेगा।

आज सुबह के शहर की सड़क पर किड्स मिल्टन पब्लिक स्कूल की वैन सड़कों पर निकली तो आसपास धुंआ नजर आया लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे क्या संदेश जाता है ये एक सवाल है?