उत्तर प्रदेश

अग्रवाल युवा संगठन रजि. द्वारा महा रक्तदान शिविर का आयोजन 23 फरवरी को

आगरा। अग्रवाल युवा संगठन रजि. आगरा की कमला नगर व बेलनगंज इकाई द्वारा अग्रवाल युवा संगठन के सदस्यों की स्मृति में 23 फरवरी 2025 दिन रविवार समय प्रातः 9:00 से 3:00 बजे तक बलकेश्वर होस्पिटल के बराबर चिनार हाऊस बलकेश्वर आगरा पर महा रक्तदान शिविर आयोजन किया जा रहा है ।

विस्तृत जानकारी देते हुए संगठन पदाधिकारी  राजेश अग्रवाल ने बताया कि रक्त दान महादान शिविर स्वर्गीय श्री दिनेश बंसल कातिब जी, स्वर्गीय श्री विष्णु प्रकाश अग्रवाल जी, स्वर्गीय श्री संजय अग्रवाल जी, स्वर्गीय श्री राम कुमार अग्रवाल जी, स्वर्गीय श्री अभिजीत मोदी गर्ग जी, की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। इन सभी को रक्त दान के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है।