उत्तर प्रदेशजीवन शैली

डॉक्टर ऑन व्हील्स निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा का हुआ शुभारंभ

एक पहल बीआर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी ने दयालबाग से की शुरुआत

आगरा। दयालबाग स्थित एक पहल संस्था की ओर से डॉक्टर ऑन व्हील निःशुल्क एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया गया। एंबुलेंस सेवा का उद्घाटन हेमचंद्रन जे, सेंथिल नाथन एम और कार्तिकेयन एन. ने झंडी दिखा कर किया। अध्यक्ष डॉ. ईभा गर्ग ने बताया कि डॉक्टर ऑन व्हील्स एम्बुलेंस सेवा आगरा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के ग़रीब एवं निर्धन लोगों को चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करेगी।

इसके द्वारा चिकित्सा परामर्श, जाँच व निःशुल्क दवाएँ वितरित की जायेगी। आज लालगढ़ी गांव के प्राथमिक विद्यालय के करीब 50 बच्चों की नि:शुल्क जांच की गयी। जल्द ही पुरे आगरा में टोलफ्री नंबर के माध्यम से इमर्जेंसी सेवा देने की योजना है। एम्बुलेंस सरकारी अस्पतालों में भी निःशुल्क सुविधाएं प्रदान करेगी।

मुख्य अतिथि हेमचंद्रन जे.ने बताया कि डॉक्टर ऑन व्हील्स की टीम शिविर में चिकित्सीय परामर्श के दौरान गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज को एम्बुलेंस के माध्यम से तत्काल डेटा ट्रांसमिशन एम्बुलेंस से ईसीजी, हार्ट रेट और ऑक्सीजन सैचुरेशन जैसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य डेटा रियल टाइम में अस्पताल भेजे जा सकते हैं, जिससे मरीज के आने से पहले ही अस्पताल में इलाज के लिए आवश्यक तैयारी शुरू हो जाये।

टीम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराएगी, ताकि मरीज को समय रहते इलाज मिल सके। यह एम्बुलेंस संस्था को एनएसके कंपनी ने निःशुल्क सेवा कार्य के लिए दी गई है। इस अवसर पर प्रधान भरत सिंह, मनीष राय, प्राथमिक विद्यालय लालगढ़ी प्रधानाध्यापिका सुनीता पहलजानी, कुनाल गुप्ता, अंकित खंडेलवाल, मानस राय, बरखा राय, नवीन कुमार, संजना, सुरभि आदि मौजूद रहे।