बाड़मेर। वित्त मंत्री दिया कुमारी द्वारा पेश किए गए बजट को राजस्थान उर्दू अकादमी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व मंत्री असरफ अली ने जनता को समर्पित बजट बताया है।
पूर्व मंत्री असरफ अली का कहना है कि राजस्थान का दूसरे कार्यकाल का पूर्ण बजट वित्त मंत्री दीया कुमारी की ओर से पेश किया गया। वित्त मंत्री ने इस साल के बजट में बड़ी घोषणा करते हुए लगभग सवा लाख सरकारी नौकरियों के साथ आम जनता को राहत देने वाले कई फैसलों का ऐलान किया है। आम आदमी को राहत देने के लिए प्रदेश सरकार का कहना है कि अब जनता को 150 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी, जो पिछली सरकार में 100 यूनिट थी।
अली ने कहा कि वित्त मंत्री ने स्वरोजगार को आगे बढ़ाने और युवाओं के कौशल विकास के अलावा व्यापार को आगे बढ़ाने की भी बात की है। उन्होंने प्रदेश के बिजनेस को आगे बढ़ाने और व्यापारियों की सुविधा का खयाल रखते हुए नई ट्रेड पॉलिसी लागू करने की बात भी की है। इसके अलावा कोटा, जोधपुर, जयपुर और सीकर में युवा साथी केंद्र खोले जाने का ऐलान किया है।अली ने राजस्थान सरकार के बजट को जन समर्पित बजट बताया।