अपराधउत्तर प्रदेश

महाकुम्भ से सम्बन्धित आपत्तिजनक / भ्रामक पोस्ट एवं अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही

लखनऊ। महाकुंभ प्रयागराज में आयी महिला स्नानार्थियों कि अमर्यादित वीडियो को पोस्ट करने एवं उनको बेचने वाले सोशल मीडिया अकाउंट के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश प्रशान्त कुमार के निर्देशन में सोशल मीडिया पर महाकुम्भ से सम्बन्धित आपत्तिजनक / भ्रामक पोस्ट एवं अफवाह फैलाने वालों को लगातार चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही कराई जा रही है । सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान यह संज्ञान में आया कि कतिपय सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से महाकुम्भ में स्नान करने आई महिलाओं की नहाते एवं कपड़े बदलते समय की वीडियो सोशल पर अपलोड की जा रही है जो महिलाओं की निजता और गरिमा का स्पष्ट उल्लंघन है । अतः ऐसे 02 प्रकरणों का संज्ञान लेकर कोतवाली कुम्भ मेला में अभियोग पंजीकृत करके आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।

जिनका विवरण निम्नवत है
1- दिनांक 17-02-2025 को इंस्टाग्राम अकाउंट @neha1224872024 के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया। उक्त इंस्टाग्राम अकाउंट से कुम्भ मेला में आयी महिला स्नानार्थियों के स्नान करते एवं कपड़े बदलते समय की अशोभनीय वीडियो को पोस्ट किया जा रहा था । अतएव उक्त इंस्टाग्राम अकाउंट के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करके इसे संचालित करने वाले व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित किये जाने हेतु मेटा कंपनी से जानकारी की जा रही है, जानकारी प्राप्त होते ही सम्बन्धित की गिरफ़्तारी सुनिश्चित की जाएगी ।
2- दिनांक 19-02-2025 को टेलीग्राम चैनल के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है । टेलीग्राम चैनल cctv CHANNEL 11 के द्वारा महाकुम्भ में आयी महिलाओं के स्नान करते समय के वीडियो को विभिन्न धनराशि में उपलब्ध कराए जाने का दावा किया जा रहा था, जिसका संज्ञान लेकर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।