आगरा। उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल सिकंदरा आगरा के एमडी एवं प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ नरेंद्र मल्होत्रा और बांझपन एक्सपर्ट डाॅक्टर जयदीप मल्होत्रा ने दुबई में आयोजित कांफ्रेंस में विदेशी डॉक्टर्स को ट्रेनिंग दी डॉक्टर दंपति ने अफ्रीका के 100 और सैफोग देशों के तमाम डॉक्टर्स को अल्ट्रासाउंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिम्युलेटर पर ट्रेनिंग दी इस तरह की तकनीक का ये इकलौता सेंटर है।
सैफोग और ऑग्स की तीन दिवसीय कांफ्रेंस में आगरा से प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ नरेंद्र मल्होत्रा और बांझपन एक्सपर्ट डाॅक्टर जयदीप मल्होत्रा गए हैं।डाॅ. नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि डाॅक्टर्स को अल्ट्रासाउंड अंतयोनि, पेट का अल्ट्रासाउंड कैसे किया जाता है बच्चे का नुक्स किस तरह पता लगाते हैं।इसके बारे में जानकारी दी बांझपन में अल्ट्रासाउंड का क्या इस्तेमाल है। फाइब्रॉएड रसौली का इलाज अल्ट्रासाउंड से कैसे किया जाता है. इसमें टेक्नीशियन रवि अग्रवाल का भी योगदान रहा।
यू.पी.के स्त्री रोग विशेषज्ञों को आगामी 20 मार्च को दिया जाएगा प्रशिक्षण
स्त्री रोग विशेषज्ञ नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के स्त्री रोग विशेषज्ञों को इस तकनीक की ट्रेनिंग 20 मार्च को दी जाएगी रंगीन अल्ट्रासाउंड का किस तरह भ्रूण की जांच में इस्तेमाल किया जाता है, थ्रीडी अल्ट्रासाउंड से भ्रूण में नुक्स, कंजनाइटल और ओवलिये कैसे देखी जाती है.इसके साथ ही जेनेटिक्स के बारे में कितनी जानकारी होनी चाहिए विषय पर व्याख्यान दिए।
एंडोमेट्रियोसिस कैंसर जैसी बीमारी
डाॅ. जयदीप मल्होत्रा ने बताया कि अल्ट्रासाउंड ट्रेनिंग में स्लाइड, वीडियो और ट्रेनिंग के जरिए अल्ट्रासाउंड से पहले तीन महीने में भ्रूण की जांच के बारे में बताया. डाॅ. जयदीप मल्होत्रा ने प्रीमैच्योर ओवेरियन इनसफिसिएंसी और एंडोमेट्रियोसिस पर दो व्याख्यान दिए हैं. उन्होंने बताया कि एंडोमेट्रियोसिस कैंसर जैसी बीमारी होती है. इससे पीड़ा होती है. इसके साथ ही माहवारी चक्र बिगड़ जाता है. ऐसे में इसका इलाज और तकनीक के बारे में भी जानकारी दी
उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस 10 सिम्युलेटर उपलब्ध
बता दें कि उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल देश का पहला ऐसा सेंटर है। जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस 10 सिम्युलेटर उपलब्ध है। डाॅ. नरेंद्र मल्होत्रा, रेनबो आईवीएफ की एमडी जयदीप मल्होत्रा और आईवीएफ विशेषज्ञ निहारिका मल्होत्रा ने इसे स्थापित किया है।यहां सिम्युलेटर पर स्त्री रोग विशेषज्ञों और विद्यार्थियों को सिखाने के लिए रेडियोलॉजी विशेषज्ञों को जानकारी दी जाती है।यह ट्रेनिंग डॉक्टर केशव मल्होत्रा की ओर से कराई जाती है।जिसमें मेटा (मल्होत्रा एंब्रोलॉजी ट्रेनिंग एकेडमी) में दी जाती है. यहां देश विदेश से डॉक्टर ट्रेनिंग के लिए आते हैं।