जिलाधिकारी व अपर आयुक्त पुलिस की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने की बैठक सम्पन्न
सभी उप जिलाधिकारी तथा सहायक पुलिस आयुक्त अपने क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सभी शिव मन्दिरों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थायें कराना करें सुनिश्चित-जिलाधिकारी
परीक्षा केन्द्र के 500 मीटर परिधि के अन्दर कोई भी फोटो कॉपी की दुकान न खोले जाने के दिए निर्देश।
ईदगाह, जामा मस्जिद एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई व आवारा पशुओं को पकड़वाना करें सुनिश्चित-जिलाधिकारी
पीस कमेटी की बैठक का आयोजन कर आपसी समन्वय से त्यौहारों को शान्तिपूर्ण व सौहार्द के साथ सम्पन्न कराये जाने के दिए निर्देश।
आगरा। आज जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी व अपर आयुक्त पुलिस संजीव त्यागी के द्वारा आगामी पर्व महा शिवरात्रि, रमजान, होली, नवरात्र, ईद-उल-फितर तथा बोर्ड परीक्षा हेतु शान्ति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के लिए पीस कमेटी की एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर बताया गया कि जनपद में लगभग 56 जगहों पर जलाभिषेक, 12 जलूस तथा 15 स्थानों पर मेलों का आयोजन किया जाता है, इसके अलावा जनपद के प्रमुख शिव मन्दिर बल्केश्वर, मनकामेश्वर, रावली तथा कैलाश मन्दिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक किया जाता है।
श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक के लिए दशहरा घाट, हाथी घाट, कैलाश घाट आदि से जल लेकर जलाभिषेक किया जाता है, इसके अलावा निकटवर्ती जनपद एटा, बदायूं आदि से भी जल लाकर अभिषेक किया जाता है, उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा सभी उप जिलाधिकारी तथा सहायक पुलिस आयुक्त को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सभी शिव मन्दिरों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थायें कराना सुनिश्चित करें साथ ही मन्दिर कमेटी व पीस कमेटी का आयोजन कर वार्ता करते हुए सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करायें ताकि किसी भी अपरिहार्य स्थिति का सामना न करना पड़े।
उन्होंने निर्देश दिए कि मन्दिर में आवागमन हेतु विशेष व्यवस्थायें की जाएं और यदि आवश्यक हो तो भीड़ नियंत्रित करने के लिए होल्डिंग एरिया भी बनवायें, इसके अलावा मन्दिर मार्गों पर बैरिकेडिंग भी कराई जाए। उन्होंने बटेश्वर मन्दिर पर भी समुचित व्यवस्थायें रखने के साथ साथ फ्लड टीम व गोताखोरों की तैनाती के लिए आवश्यक पत्राचार सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा को नकलविहीन एवं सुचितापूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी उप जिलाधिकारी व सहायक पुलिस आयुक्त को निर्देश दिए कि उनके क्षेत्र में आने वाले परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ समन्वय बैठक कर ली जाए तथा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि केन्द्र के 500 मीटर परिधि के अन्दर कोई भी फोटो कॉपी की दुकान न खोली जाए, उन्होंने यह भी बताया कि जनपद के परीक्षा केन्द्रों में कार्यरत कर्मचारियों की पहचान हेतु जनपद स्तर से पहचान पत्र जारी किए जायेंगे, जिससे यह सुनिश्चित किया जाए कि जो कर्मचारी परीक्षा डयूटी में लगे हैं वह ही परीक्षा केन्द्र के अन्दर रहेंगे अन्य कोई भी व्यक्ति परीक्षा केंन्द्र के अन्दर नहीं रहेगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त व जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि ईदगाह, जामा मस्जिद एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई व आवारा पशुओं को पकड़वाना सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि अलविदा की नमाज, ईद-उल-फितर हेतु शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु भाई चारे का महौल बना रहे। उन्होंने ईदगाह स्थलों, सड़कों की साफ-सफाई व विद्युत व्यवस्था एवं आवारा पशुओं आदि की समुचित व्यवस्था करने तथा ईद-उल-फितर हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को शीघ्र पूर्ण कराने के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि उपरोक्त त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए सम्बन्धित स्थान के गणमान्य व सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ वार्ता कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें तथा पीस कमेटी की बैठक का आयोजन कर आपसी समन्वय से त्यौहारों को शान्तिपूर्ण व सौहार्द के साथ सम्पन्न कराया जाए।