आगरा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नोएडा में अंडमान निकोबार क्रिकेट संगठन के तत्वाधान में चैंपियंस स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित कामाख्या क्रिकेट लीग का उद्घाटन कल प्रातः 9:30 बजे होगा कामाख्या क्रिकेट लीग में छह टीम भाग ले रही हैं जिनके नाम दिल्ली हार्ट गुजरात ग्लिच गुवाहाटी डॉल्फिन यूपी अपर मुंबई मेरिट हैदराबाद हिटर है टूर्नामेंट का पहला मैच दिल्ली हार्ट और गुजरात ग्लिच के बीच प्रातः 9:30 बजे से दूसरा मैच गुवाहाटी डॉल्फिन एवं यूपी अपर के बीच दोपहर 1:15 पर खेला जाएगा।
कामाख्या क्रिकेट लीग के आयोजन सचिव शमीम खान ने बताया लीग का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉक्टर माजिद अल मसूदी एम्बेसडर अरब लीग एवं विधायक आले इकबाल द्वारा किया जाएगा इससे पूर्व आज कामाख्या लीग में खेलने वाले सभी खिलाड़ियों ने नोएडा क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास किया इस अवसर पर आयोजन समिति के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।