उत्तर प्रदेश

साजिद अशरफी सफर ए उमराह पर गए, जोशीला स्वागत हुआ

संवाद।। जाहिद वारसी


इटावा। सपा अल्पसंख्यक सभा के शहर अध्यक्ष साजिद अली अशरफी के आवास पर उमराह के सफर पर जाने से पूर्व मीलाद ए मुस्तफा की महफिल हुई।

जिसकी अध्यक्षता मौलाना अब्दुल वाजिद अशरफी संचालन शायर इन्तखाब आलम अशरफी रौनक इटावी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फरहान शकील जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा समाजवादी पार्टी रहे। हाफिज कैफ रज़ा ने तिलावत कुरान-ए-पाक से महफिल का शुभारंभ किया।

इस मौके पर मौलाना अकमल रज़ा, हाफिज एहतिशाम, हाफिज कारी उमर बरकाती, हाशिम नईमी ने कलाम पेश किए। फराहन शकील, हाशिम मिर्जा, अब्दुल मन्नान राईनी, रईस उद्दीन राईनी, रेहान खां, राशिद राईनी, इन्तखाब राईनी, शाहिद राईनी, अब्दुल सुभान वारसी आदि लोगों ने साजिद अली अशरफी को माल्यार्पण कर मुबारकबाद पेश की।