दिल्ली। अंडमान निकोबार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में चैंपियंस भारत एंड एंटरटेनमेंट द्वारा नोएडा क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित कामाख्या क्रिकेट लीग में आज दिल्ली हार्ट ने हैदराबाद हिटर को 8 विकेट से दूसरे मैच में यूपी अपर ने गुवाहाटी डॉल्फिन को आठ विकेट से हराकर अपनी जीत का सिलसिला शुरू किया
आज पहले मैच में हैदराबाद हिटर ने टॉस जीता और पहले क्षेत्र आरक्षण का निर्णय लिया दिल्ली हीटर ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 120 रन बनाए जिसमें आदित्य वर्मा के शानदार 51 तथा साथ के 16 रनों का योगदान शामिल है दिल्ली हिटर की ओर से अनीस राजपूत और अयान खान ने दो-दो विकेट लिए जवाब में खेलते हुए दिल्ली हार्ट की टीम ने राहुल 47 और संतोष राणा 35 की बदौलत आसानी से जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार राहुल को दिया गया।
दूसरे मैच में गुवाहाटी डॉल्फिन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया निर्धारित 15 ओवरों में गुवाहाटी डॉल्फिन की टीम ने 6 विकेट पर 99 रन बनाए जिसमें तारीख में 15 और विकास जायसवाल ने 16 रनों का योगदान दिया यूपी अपर की ओर से बबलू और अयान खान ने दो-दो विकेट लिए जवाब में यूपी अपर की टीम ने दिनेश के शानदार अर्धशतक की बदौलत 11 ओवर में जीत का लक्ष्य प्राप्त कर लिया दूसरे मैच के मैन ऑफ दी मैच यूपी अपर के दिनेश को दिया गया इससे पूर्व आज कामाख्या क्रिकेट लीग का मुख्य अतिथि स्पोक पर्सन जगदीश शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय एवं गेंद खेलकर किया।
इस अवसर पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार क्रिकेटर सुरेंद्र खन्ना प्रेम भाटिया रमोला बचन शहनाज हुसैन मीनाक्षी मेकओवर मुकेश त्यागी न्यायाधीश अनिल यादव मिसेज यूनिवर्स माया सिंह ज्योति लोहिया दिनेश शर्मा एसीपी जुबेर सनम विंग कमांडर सदफ करनल शैलेंद्र हुदा खान संजना जॉन आइएएस एमएस बिट्टा जी आईपीएस देवेंद्र अहलावत युसूफ भाई नोएडा मुनव्वर कुरैशी दिलीप वाल्मीकि माजिद भाई शरिया चौधरी आशु केशव सिंह अनिल जैन के अलावा कामाख्या क्रिकेट लीग के अध्यक्ष शमीम खान डायरेक्टर क्रिकेट ऑपरेशन उमर कमाल डायरेक्टर हारून रशीद फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर काजल गोयल अंपायर इब्राहिम नूर मोहम्मद जितेंद्र गुप्ता एवं कॉमेंटेटर इरफान भट्ट आदि उपस्थित रहे
कल कामाख्या क्रिकेट लीग का पहला मैच सुबह 9:30 बजे चंडीगढ़ चैंपियंस और हैदराबाद हीटर दूसरा मैच दोपहर 1:15 बजे गुवाहाटी डॉल्फिन और मुंबई मेरिट के बीच खेला जाएगा