उत्तर प्रदेश

गांवों में पीडीए जागरूकता जन चौपाल:सपा का बड़ा दांव, बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ने का प्रयास -डॉ सुनील दिवाकर

राष्ट्रीय अध्यक्ष के विचारों को जन जन तक पहुंचाने की पहल डॉ.सुनील दिवाकर पूर्व प्रत्याशी कन्नौज सदर

संवाद।।  तौफीक फारूकी कन्नौज

राष्ट्रीय अध्यक्ष (पूर्व मुख्यमंत्री) कन्नौज सांसद अखिलेश यादव से डॉ सुनील दिवाकर ने मुलाकात के बाद, नई ऊर्जा के साथ पीडीए का कार्यक्रम ग्राम छबीलेपुरवा (कन्नौज सदर) में आयोजित किया डॉ सुनील दिवाकर ने कहा कि हमेशा कंधे से कंधे कंधा मिलाकर चलने का आश्वासन दिया (कन्नौज सदर विधानसभा) क्षेत्र की जनता को और उन्होंने कहा कि इस पीडीए, जन चौपाल में सब जाति और धर्म के लोगों को इकट्ठा करके एक समाजवादी का गुलदस्ता बनाया है। उन्होंने कहा कि वह हमेशा समाज की सेवा करते रहेंगे और जिसके पास इलाज का पैसा नहीं होगा उसका फ्री इलाज करेंगे ।आने वाले विधानसभा चुनाव में सब लोगों को मिलकर समाजवादी पार्टी को जिताना है

पीडीए जागरूकता जन चौपाल यात्रा का आयोजन कर रही है – डॉ सुनील दिवाकर

डॉ.सुनील दिवाकर के अनुसार, इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पार्टी की नीतियों और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के विचारों को जनता तक पहुंचाना है। यह पहल स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि सपा अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन को वापस पाने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है। जिसमें मुख्य अतिथि एससी -एसटी आयोग के सदस्य रहे राकेश कठेरिया एवम् रजनीकांत यादव (पूर्व ब्लॉक प्रमुख) कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे ने की कार्यक्रम में बीजेपी की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले धोबी समाज के लोगो ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, और पीडीए के साथ जुड़ने का वादा किया,कार्यक्रम में राम आसरे दिवाकर इतवारीलाल दिवाकर बारेलाल दिवाकर फूल चंद्र दिवाकर श्रीमान राम निवास दिवाकर विवेक पाल अनिल यादव (प्रधान) डी. एम. यादव बल्लू यादव एवम् आदि समाज वादी नेता उपस्थित रहे,