नई दिल्ली। अंडमान निकोबार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में चैंपियंस लीग के दूसरे दिन खेले गए मैचों में चंडीगढ़ चैंपियंस ने गुवाहाटी डॉल्फिन को चार विकेट से तथा मुंबई मेरिट ने हैदराबाद हिटर को 82 रन के भारी अंतर से हराकर अपने मैच जीते
आज के पहले और लीग के तीसरे मैच में चंडीगढ़ चैंपियंस के कप्तान जसमीत सिंह ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया पहले खेलते हुए गुवाहाटी डॉल्फिन इलेवन की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 129 रन बनाए जिसमें आदित्य बिसैया के नोट आउट 43 विकास झारवाल के 19 तथा वसीम के 18 रन का योगदान रहा चंडीगढ़ चैंपियंस की ओर से अरविंद वर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन तथा जसमीत ने दो विकेट लिए जवाब में खेलते हुए चंडीगढ़ चैंपियन ने जीत का लक्ष्य 19.1 एक ओवर में प्राप्त कर लिया इसमें अदनान शब्बीर के नोट आउट 47 मनीष 19 अरुण 17 और अविनाश के 16 रन का योगदान रहा गुवाहाटी डॉल्फिन की ओर से विकास झारवाल ने दो आदित्य और शिवजोत ने एक-एक विकेट लिया मैन ऑफ द मैच अरविंद मिश्रा रहे
दूसरे मैच में मुंबई मेरिट के कप्तान लक्ष्य ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया मुंबई मेरिट की टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाएं जिसमें साहिल खान के 51 सुहान खान के 24 सन्नी के नोट आउट 27 और हिमांशु के 19 रन का योगदान रहा हैदराबाद हिटर की ओर से अभिनव सब्यसाची ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन अविनाश सचिन सुरेंद्र कुमार और आदित्य वर्मा ने एक-एक विकेट लिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद हिटर की टीम 14.3 ओवरों में आल आउट हो गई जिसमें नौशाद अली 22 सिकंदर 17 साद 18 सचिन मिश्रा 13 रन बनाने वाले प्रमुख खिलाड़ी रहे मुंबई मेरिट की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए आयुष महाजन ने 3 कप्तान लक्ष्य बूबना ने दो तथा हिमांशु और सन्नी ने एक-एक विकेट लिया मैन ऑफ़ द मैच मुंबई मेरिट कल राउंडर खिलाड़ी सन्नी के रहे