आगरा । ऐतिहासिक महान सूफी संत ख्वाजा शैख़ सैय्यद फातिहउद्दीन बल्खी अल्मारुफ़ ताराशाह चिश्ती साबरी रह० का 426 वाँ जश्न –ए-उर्स व सर्वधर्म सम्मेलन दरगाह मरकज़ साबरी कंपाउंड आगरा क्लब आगरा में सरकार/प्रशासन/छावनी परिषद् द्वारा जारी कोरोना महामारी ( Covid 19) के लिए सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
इस मुबारक मौके पर दरगाह मरकज़ साबरी के सज्ज़दानशी पीरज़ादा हज़ी इमरान अली शाह , पीरज़ादा कसिम अली शाह , नायब सज्ज़दानशी बूंदू खां चिश्ती साबरी और अखिल भारतीय सर्वधर्म एकता संगठन के सदस्यों के साथ व हाज़िरीन,जायरीन, मुरीदेन के बीच औलिया-ए- कामिलीन में खुसूसी दुआ फरमाते हुए कहा कि दरगाह मरकज़ साबरी ने हमेशा सर्वधर्म का सन्देश पुरे भारत देश में पहुचाया हैं और हिन्दू –मुस्लिम एकता व भाईचारे को बड़ावा दिया हैं और जश्न –ए उर्स व सर्वधर्म सम्मेलन बुजुर्गों की सभी रस्मों के मुताबिक़ मनाया जाता है जिसमें कि पहले परदादा मुर्शिद व दादा पीर-ओ-मुर्शिद की फ़ातिहा पेश करके इस जश्न की शुरुआत की जाती है| यह जश्न 22 फरवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक मनाया जायेगा , इस पूर नूर मौके पर कुरआन ख्वानी व मिलाद शरीफ का आयोजन भी किया गया जिसमें शहर और बहार से आये हुए शायरों ने भाग लिया और अपनी अकीदत बारगाह दरबार –ए – मरकज़ साबरी में पेश की गयी।
इस मौके पर उर्स कमेटी व अखिल भारतीय सर्वधर्म साबरी एकता संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण, दीपक कुमार ,रिजवान रईसउद्दीन प्रिंस,गुलाम मोहम्मद, हाफिज इस्लाम कादरी,हाफिज अब्दुल रज्ज़ाक, पीरजादा अनीस साबरी, पीरजादा आरिफ साबरी, परमजीत सिंह, दिनेश बघेल,चन्द्र ,पुरषोत्तम,तरून साबरी, करून साबरी, मदन साबरी,छोटू साबरी, नूर मोहम्मद, रामदयाल, जमील साबरी नाजिम साबरी, डॉ० रतन सिंह ,एडवोकेट राजू गौतम,वहीद साबरी, राजकुमार साबरी,अनिल साबरी,जय सिंह साबरी,कुलदीप,अरमान,संजू साबरी, रानी सिहं, माया देवी साबरी, सोनिया, नगीना, आदि सदस्य उपस्थित रहे।
पांच दिवसीय जश्न-ए-उर्स व सर्वधर्म सम्मेलन का आगाज़
