पंडित जसराज सांस्कृतिक फाउंडेशन ने किया ताज ओ ताज का आयोजन
आगरा। ताज महोत्सव और पंडित जसराज सांस्कृतिक फाउंडेशन द्वारा एचएसबीसी ताज ओ ताज कार्यक्रम का आयोजन ग्यारह सीढ़ी पार्क में किया गया । शुभारंभ में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य, मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह, आईजी आगरा जोन दीपक कुमार, एडीए उपाध्यक्ष एम. अरुणमोली, डीआरएम तेजप्रकाश अग्रवाल और सीएमडी आईओसीएल अरविंदर सिंह साहनी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन प्रथम सत्र हवेली संगीत से शुरू हुआ। जो भगवान कृष्ण के जीवन को समर्पित प्राचीन धार्मिक संगीत की एक विधा है। पं. रतन मोहन शर्मा और अंकिता जोशी ने श्री कृष्ण। गोविन्द हरे मुरारी भजन की रंगारंग प्रस्तुति ने दर्शकों को कृष्ण के संगीत की दिव्य दुनिया का अनुभव कराया। दूसरे सत्र का आगाज सवेरे सवेरे कोई पास आया गजल से प्रतिभा सिंह बघेल और मेस्ट्रो दीपक पंडित की मनमोहक ग़ज़ल प्रस्तुति दी, जिन्होंने जगजीत सिंह और मेहदी हसन जैसे प्रसिद्ध ग़ज़ल गायकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने मेरे हमनफ़स मेरे हमनवा मुझे दोस्त बनकर दगा ना दें… और बात करनी मुझे कभी इतनी मुश्किल ना हुई.. गजल की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
पंडित जसराज सांस्कृतिक फाउंडेशन की संस्थापक दुर्गा जसराज ने कहा कि हम भारत की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित और बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पंडित जसराज सांस्कृतिक फाउंडेशन का शुभारंभ हमारे लिए एक महत्वपूर्ण क्षण रहा।
एचएसबीसी इंडिया के इंटरनेशनल वेल्थ एवं प्रीमियर बैंकिंग के प्रमुख संदीप बत्रा ने कहा कि एचएसबीसी को ताज ओ ताज हमारी कलात्मक परंपराओं की धरोहर को अतीत और भविष्य से जोड़ता है। यह उत्सव उत्तर प्रदेश सरकार, पर्यटन मंत्रालय – यूपी, आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) और ताज महोत्सव के सहयोग से आयोजित किया । जिसमें इंडियन ऑयल और वोल्टास बेको का मुख्य समर्थन प्राप्त हुआ।मंच संचालन सुधीर नारायण ने किया । इस अवसर पर पूरन डावर, अरविंद कपूर, रेणुका डंग, अनिल शर्मा, सुब्रत मेहरा आदि मौजूद रहे।