खेल

केकेआर की ट्रॉफी टूर ने जमशेदपुर में मनाया भव्य जश्न

संवाद।। सादिक जलाल(8800785167)

जमशेदपुर: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की ऐतिहासिक ट्रॉफी टूर शुक्रवार को जमशेदपुर पहुंची, जिससे पूरे शहर में टाटा आईपीएल 2024 चैंपियनशिप का जश्न देखने को मिला।
प्रतिष्ठित ट्रॉफी ने पहले खूबसूरत डिमना लेक का दौरा किया, फिर इसे प्रतिष्ठित रुस्सी मोदी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ले जाया गया। ट्रॉफी टूर का समापन हाई-टेक मॉल में हुआ, जहां पूरे शहर के प्रशंसकों को इस अविस्मरणीय यात्रा का हिस्सा बनने का मौका मिला।
इतिहास में पहली बार, इस विशेष पहल के तहत केकेआर के प्रशंसकों को पूरे भारत में अपनी टीम की तीसरी टाटा आईपीएल ट्रॉफी का जश्न मनाने का अवसर मिला। जमशेदपुर में हजारों उत्साही समर्थकों ने ट्रॉफी को करीब से देखा और केकेआर की शानदार जीत के उन अविस्मरणीय पलों को फिर से जिया।
जमशेदपुर में केकेआर के साथ इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाने के दौरान माहौल बेहद रोमांचक और ऊर्जा से भरपूर था। फैंस ने न सिर्फ ट्रॉफी के साथ तस्वीरें खिंचवाईं, बल्कि अनोखे गिफ्ट्स भी जीते और अपने पसंदीदा टीम के साथ जश्न का भरपूर आनंद लिया।
ट्रॉफी टूर अब 22 फरवरी को रांची पहुंचेगी, जिसके बाद आने वाले हफ्तों में कई अन्य शहर भी इस रोमांचक यात्रा का हिस्सा बनेंगे।