उत्तर प्रदेश

लोटस वैन द्वारा राहतपुरा मरीज का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

संवाद।। जाहिद वारसी

शनिवार को राहतपुरा मंदिर पर लोटस व्हेन द्वारा 480 मरीजों हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

इटावा निशुल्क लोटस चिकित्सा वैन में पांचवें दिन 480
राहतपुरा मंदिर पर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ
में मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण समाजसेवी रामशरण गुप्ता ने बताया कि राहतपुरा मंदिर पर शिविर का आयोजन किया गया था वही रविवार को कटरा शमशेर खां पर शिविर का आयोजन होगा आयोजन वहीं पर स्थित रहेगा। सभी लोगों से अपील है कि बड़ी संख्या में लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। ,वही हृदय नेत्र, शुगर संबंधित लोगों को डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर संबंधित उपचार किया गया।