संवाद।। शोएब कादरी
एटा जनपद के मारहरा कस्बा स्थित प्रसिद्ध खानकाहे बरकातिया में 21, 22 और 23 फरवरी 2025 को 51वां उर्स-ए-सय्यदी बरकाती मनाया जा रहा है। उर्स के प्रबंधक सैयद शाह सिब्तैन हैदर जैदी, सज्जादा नशीन साहब ने इस अवसर पर 22 फरवरी, शनिवार को एक सेमिनार का आयोजन किया, जिसमें पूरे हिंदुस्तान से आए प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
इस सेमिनार में डॉ. ज़ीशान मिसबाही, डॉ. जहानगीर हसन, और डॉ. नौशाद आलम चिश्ती मौजूद रहे। दिल्ली से विशेष अतिथि के तौर पर तकीरीब-ए-मज़ाहिब काउंसिल के निदेशक डॉ. सैयद सादिक हुसैनी और सैयद असलम मियां, सैयद शफी हैदर, सैयद जुल्फिकार हैदर आदि लोग रहे।इस सेमिनार में इमाम ज़ैद बिन अली के विषय पर विभिन्न शोध पत्र प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उर्स में आए ज़ायरीन ने खूब पसंद किया। 23 फरवरी को दोपहर 2 बजे के बाद धार्मिक अवशेषों की ज़ियारत के साथ यह उर्स सम्पन्न होगा।