शिविर समापन पर प्रवीण तोगड़िया ने सेवा कार्य में लगे लोगों को किया सम्मानित
पिछले डेढ़ माह से श्रद्धा भाव और भक्ति के साथ शिविर में की भक्तजनों की सेवा
आगरा/प्रयागराज । विगत 11 जनवरी से प्रयागराज महाकुंभ में अपनी सेवाएँ दे रहा बाबा मनःकामेश्वरनाथ जी के शिविर ने 20 फ़रवरी को विराम लिया। पिछले डेढ़ महीने से प्रयागराज महाकुंभ में मनकामेश्वर बाबा का महाकुंभ शिविर श्रद्धालुओं की सेवा के साथ आम जनों को भंडारा प्रसादी सेवा भाव से ग्रहण कर रहा था। शिविर में पिछले 1 महीने में कई साधु संत महंत और विभिन्न संगठनों के गणमान्य प्रतिनिधियों ने बाबा मनकामेश्वर मंदिर के श्री महंत योगेश पुरी मठ प्रशासक हरिहरपुरी से मुलाकात कर धर्म आध्यात्मिक और महाकुंभ महात्म पर चर्चा की। बाबा मनकामेश्वर शिविर की ओर से कुंभ के शिविर में आए सभी संत महंत और भक्तजनों का श्रद्धा भाव से सम्मान कर सेवा भाव से जोड़ा गया।

इस अवसर पर मंडलेश्वर आशुतोषानंद महाराज (कैलाश मठ), डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया, (अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद) ने अपने कर कमलों से महाकुंभ में सेवाएँ दे रहे थे सफाईकर्मी पुलिसकर्मी, प्रशासनिक कर्मचारी आदि को सामूहिक रूप से भोजन प्रसादी परोसी।
महंत योगेश पुरी ने समस्त उपस्थित जन समुदाय को भेंट दक्षिणा प्रदान की व गणमान्य अतिथियों को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने बताया प्रयागराज महाकुंभ मानव जीवन के काल का बहुत ही पवित पावन और मोक्षदायक उत्सव है। कई वर्षों की प्रतिष्ठा के बाद इस तरह का शुभ अवसर गंगा यमुना और सरस्वती त्रिवेणी संगम के तट पर महाकुंभ में देखने को मिला है।
इस अवसर मनोज , रजनी , सुधीर यादव आदि उपस्थित थे।