उत्तर प्रदेश

अग्रवाल युवा संगठन के द्वारा अग्र रतनो की स्मृति में रक्तदान कैंप

आगरा। अग्रवाल युवा संगठन रजि.आगरा की कमला नगर बल्केश्वर और बेलनगंज इकाई के द्वारा अग्रवाल समाज के अग्र रतन स्वर्गीय दिनेश बंसल कातीब  ,स्वर्गीय विष्णु प्रकाश अग्रवाल ,स्वर्गीय  संजय अग्रवाल  ,स्वर्गीय  राम कुमार अग्रवाल , स्वर्गीय  अभिजीत मोदी गर्ग की स्मृति में ओम चैरिटेबल ब्लड बैंक राजपुर चुंगी आगरा ने चिनार हाउस बल्केश्वर पर महा रक्तदान कैंप लगाया । जिसमें इन सभी व्यक्तियों के परिवार को शील्ड और पटका माला पहनाकर सम्मानित किया जाएगा।

अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने बताया है कि आज लगभग 85 यूनिट ब्लड महिला और पुरुषों के द्वारा डोनेट किया गया सभी रक्तदाताओं को अग्रवाल युवा संगठन की ओर से हेलमेट, माला ,पटका और सर्टिफिकेट देकर सम्मान किया राकेश अग्रवाल ने कहा की अग्रवाल समाज हमेशा दान पुन के काम में बढ़-चढ़कर भाग लेता है आज रक्तदान कर युवाओं ने और महिलाओं ने यह साबित कर दिखाया महामंत्री अंकित अग्रवाल ने सभी अग्र बंधुओं का पटका और माला पहना कर सम्मान और स्वागत किया
कोषाध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल युवा संगठन ने हेलमेट देकर एक नई पहल चालू की है

ब्लड डोनेट करने वालों के नाम उपाध्यक्ष मोहित अग्रवाल,मयंक गर्ग ,शिवम गर्ग,गौरव अग्रवाल, उज्ज्वल अग्रवाल,आकाश अग्रवाल,शिवम् सिंघल,अंकुल अग्रवाल,नीरज अग्रवाल,ऋतिक अग्रवाल, प्रियाकांत बंसल ,गणेश बंसल, सोहेल अग्रवाल,सलोनी अग्रवाल,मोनिका अग्रवाल,रश्मि अग्रवाल,आशुतोष,विभु सिंघल,प्रतीक गोयल, जितेन्द्र अग्रवाल,गौरव अग्रवाल,अमन अग्रवाल,ऋतिक,विनीत,विष्णु गोयल,अंकित अग्रवाल आदि……


मुख्य रूप से उपस्थित भगवान दास बंसल जी,नितेश अग्रवाल,विनय अग्रवाल,डॉ अमित अग्रवाल,केशव अग्रवाल,विभु सिंघल,कपिल अग्रवाल, सेलू अग्रवाल,मनीष गोयल, विकाश मोहन बंसल,दिनेश अग्रवाल,अमित बंसल,अंशुल अग्रवाल,अंकित अग्रवाल,विवेक गर्ग,मयंक गर्ग,अंबुज अग्रवाल,आदि रहे ।