उत्तर प्रदेशराजनीति

“कांग्रेस सेवा दल द्वारा जगदीशपुरा पश्चिम में ध्वज वंदन और ई.वी.एम तथा वोटर लिस्ट को लेकर चलाया सतर्कता अभियान”

आगरा। कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष सचिन चौधरी के नेतृत्व में आगरा जगदीशपुरा पश्चिम उमरी पब्लिक स्कूल वार्ड-3 पर ध्वज वंदन कार्यक्रम के माध्यम से देशभक्ति,संगठन सशक्तिकरण,वोटर लिस्ट व ई.वी.एम को लेकर जागृति अभियान चलाया गया जिसमें ध्वजारोहण वरिष्ठ कांग्रेसी सत्येंद्र कैंम व बाबू भाई द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन राम वकील धाकरे ने किया।

वक्ताओं ने कहा की वोटर लिस्ट गड़बड़ी का मुख्य कारण बीएलओ का मतदान केंद्र पर समय पर ना बैठना तथा उनके नाम वोटर लिस्ट में अपडेट नहीं करते हैं।महंगी होती शिक्षा पर वक्ताओं ने कहा कि आज सरकार प्राइवेट स्कूलों को बढ़ावा दे रही है और सरकारी स्कूलों की दुर्दशा कर रही है,जिससे गरीब आदमी व मध्यम वर्ग परिवार को अपने बच्चों को पढ़ने में अपनी आमदनी का बहुत बड़ा हिस्सा खर्च करना पड़ रहा है जिससे वह आर्थिक रूप से कमजोर हो रहे है।
कार्यक्रम में मौजूद रहे लक्ष्मी नारायण सिंह,अनुज शिवहरे, मधुरिमा शर्मा,नीलोफर बानो, धर्मेंद्र बघेल, लता कुमारी,सचिन ऋषि,राजीव गुप्ता,विष्णु दत्त शर्मा, के.पी पलवल, हाजी सलीम,मोहम्मद फिरोज, सोनू कनौजिया, प्रेम सिंह,उमरी भाई,योगेश,साहिल,चांद मोहम्मद,अफसर बाबू, इंतहाज, जफर भाई व क्षेत्रीय गण।