उत्तर प्रदेश

मदरसा मदीनतुल उलूम खन्दारी में एक नसिस्त में कराने मुकद्दस मुकम्मल


आगरा। कादरी मस्जिद खन्दारी स्थित मदरसा मदीनतुल उलूम जो कि मौलाना मन्जूर आलम के एहतिमाम में चल रहा है।

उस्तादे मुकर्रम जनाब कारी मिन्हाज आलम रशीदी की काविशो मेहनत से अजीजम हाफिज शारिक रजा व हाफिज फरहान रजा वाहिदी सल्लमा हुमा ने तकरीबन दस घंटे में कुराने पाक पूरा किया, दुआ है कि दोनों के सीने में ताजिंदगी महफूज रहे। सो-ब-ए हिफ्ज के दीगर तलवा को वो जहां कहीं भी जेरे तालीम हूं, अगर वो मेहनत करें तो वो भी एक नसिस्त में सुना सकते हैं। हाफिजे कुरान का मकाम बहुत बुलन्द है। हुजूर सल्ल्हो अलैह वसल्म ने फ़रमाया कि जिसने उनकी इज्जत की उसने मेरी इज्जत की। अल्लाह ताला हमें अपने बच्चों को हाफिजे कुरान आलिमे दीन बनाने की तौफीक अता फरमाए। आमीन।